ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने एम.ए इकनोमिक्स के पहले सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसमें डीएवी कॉलेज जालंधर की स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया। एम.ए इकोनॉमिक्स सेमेस्टर 1 की स्टूडेंट पूर्वा ने 76.8% अंकों के साथ यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में तीसरा और भावना पाहुजा ने 76.6% अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया।
प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस कॉलेज ने हमेशा से ही यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में अपना दबदबा कायम रखा है। इस बार भी स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है यह कॉलेज के लिए गर्व की बात है।
हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. सुरेश कुमार खुराना, डॉ. संजीव धवन, डॉ. नवीन सूद और अर्थशास्त्र विभाग के अन्य संकाय सदस्यों ने भी स्टूडेंट्स को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
पूर्वा ने डॉ. सुरेश कुमार खुराना को मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उसने कहा कि उसके शिक्षकों की कड़ी मेहनत और उसके माता-पिता का आशीर्वाद उसकी सफलता की कुंजी है। छात्राओं ने उन्हें हमेशा सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्राचार्य महोदय व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।