ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पंजाब और हरियाणा के 712 किसानों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये का चेक दिया था . इनमें पंजाब के तरनतारन जिले के कई किसानों के चेक बाउंस हो गए हैं। इस संबंध में किसानों ने पंजाब के कृषि निदेशक को शिकायती पत्र भी भेजा है और अपने पैसे वापस करने की मांग की है. हालांकि विभाग ने किसानों को जल्द मुआवजा राशि मिलने का आश्वासन दिया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. उन्होंने घोषणा की थी कि आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को तीन लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से पीड़ित परिवार को बिना शर्त 25 लाख रुपये देने की भी मांग की.