ख़बरिस्तान नेटवर्क, मोगा : राज्य से गन कल्चर को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस सख्ती से लोगों पर कार्रवाई कर रही है। इसी मामले में पंजाबी गायक कुलजीत सिंह राजियाणा बाघापुराना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक गाना पोस्ट किया जिसमें उन्होंने हथियारों को प्रमोट किया है।

गायक कुलजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर महाकाल नाम का एक गाना शेयर किया है। इस गाने में हथियारों को लेकर बात की गई है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने कुलजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पंजाब से गन कल्चर को खत्म करना है CM का लक्ष्य
गौर हो कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य से गन कल्चर को खत्म करने के लिए पुलिस को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर गन कल्चर को प्रमोट करते हुए पाया गया उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।