खबरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : शहर में बम की खबर को लेकर एस.एस.पी. मनीषा चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चंडीगढ़ कोर्ट परिसर में बम मिलने की खबर अफवाह निकली है। चैकिंग के दौरान टिफिन में खाना मिला है और कोई बम नहीं मिला है। बम की सूचना मिलने से पूरे एरिया को सील करके सर्च आपरेशन शुरू किया गया था लेकिन पूरी जांच के बाद वहां पर कुछ नहीं मिला है। एस.एस.पी. ने कहा कि बाकी सर्च अभियान अभी जारी है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर् है आज चंडीगढ़ कोर्ट परिसर में बम की सुचना मिली। जानकारी के अनुसार पुलिस को एक कॉल आई थी जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ जिला कोर्ट परिसर में बम रखा गया है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते हुए लोगों को कोर्ट से बाहर निकाला। पुलिस बल को तैनात किया गया और पुरे इलाके को सील कर दिया गया। बम मिलने की सुचना मिलते ही अदालत में हड़कंप मच गया था।
खबरों के लिए Whatsapp ग्रुप जॉइन करें
https://chat.whatsapp.com/F0OAWzBxX7uIsULImynipr