ख़बरिस्तान नेटवर्क, बटाला : बटाला में चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब वह स्कूलों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। फेजपुरा इलाके के सरकारी प्राइमरी स्कूल में बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने दीवार फांद कर स्कूल की रसोई का ताला तोड़ा और सिलेंडर समेत कई सामान चुराकर फरार हो गए।
गेंहू-चावल और 3 सिलेंडर लेकर हुए फरार
जानकारी के मुताबिक चोर स्कूल से छोटे बच्चों के लिए मिड-डे मील का गेहूं, चावल और 3 गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए। स्कूल प्रशासन का कहना है कि चोरी दूसरी बार हुई है। स्कूल स्टाफ ने भी इस मामले में पुलिस को सूचित किया है।
Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/F0OAWzBxX7uIsULImynipr