ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब पुलिस के एक ए.एस.आई. की मौत होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना ज़िले के एक मामले की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट गया था। जहां कोर्ट रूम के बाहर उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक ए.एस.आई की पहचान अंग्रेज सिंह के रुप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक ए.एस.आई. अंग्रेज सिंह हाईकोर्ट की कोर्ट नंबर 47 में एक केस के रिकॉर्ड को लेकर पहुंचे थे। वह केस की सुनवाई का इंतजार कर रहे थे कि अचानक लड़खड़ाते हुए अचेत होकर जमीन पर गिर गए। आस-पास खड़े मौजूदा लोगों ने उसे तुरंत पी.जी.आई अस्पताल में दाखिल करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।