ख़बरिस्तान नेटवर्क, फगवाड़ा : जालंधर-फगवाड़ा जीटी रोड गांव चक्क हकीम के नजदीक गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए जा रहा व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार मृतक की पहचान बलविंदर कुमार पुत्र प्रेम दास निवासी गांव चक्क हकीम के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए थाना सदर के एसआई तरसेम सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति घर से गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए जा रहा था कि जीटी रोड क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रख दिया है।
Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/F0OAWzBxX7uIsULImynipr