पंजाब

scst समाज की 12 जून को पंजाब बंद की कॉल 

SC/ST समाज की 12 जून को पंजाब बंद की कॉल 

मोहाली में एस.सी. समाज नकली सर्टिफिकेट बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे हैं मांग

केंद्र सरकार की पंजाब को दो टूक नहीं देंगे कोई ग्रांट

केंद्र सरकार की पंजाब को दो टूक, नहीं देंगे कोई ग्रांट

फंड के मामले पर पंजाब सरकार ने 19-20 जून को विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया है।


EO गिरीश वर्मा की मदद करने वाले भगौड़े पवन शर्मा को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

EO गिरीश वर्मा की मदद करने वाले भगौड़े पवन शर्मा को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : जीरकपुर नगर परिषद के पूर्व कार्यकारी अधिकारी (ईओ) गिरीश वर्मा की मदद करने के आरोप पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पंचकूला के रहने वाले कालोनाइजर पवन कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। ईओ के खिलाफ विजिलेंस आय से अधिक मामले में जांच कर रही है। बता दें कि गिरीश वर्मा को विजिलेंस ने पिछले साल अक्तूबर 2022 में गिरफ्तार किया था। तब से पवन शर्मा फरार चल रहा था। गिरीश का बेटा विकास वर्मा भी इस मामले में फरार है, विजिलेंस उसकी तलाश कर रही है। प्रॉपर्टी डीलर पवन ने गोदाम बिकवा करवाया था फायदापंजाब विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने शनिवार को पवन शर्मा की गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया कि पवन शर्मा ने गिरीश को मानसा जिले की बरेटा तहसील के ग्राम खुदाल कलां में 5 एकड़ जमीन पर भंडारण गोदाम की जमीन बेचकर अवैध धन प्राप्ति में मदद की थी। जिसे कृषि भूमि दिखाया गया था। उन्होंने कहा कि यह भूमि अवमूल्यन के रूप में दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि पवन शर्मा जीरकपुर में प्रॉपर्टी का कारोबार करता था और गिरीश वर्मा वहां लंबे समय से ईओ के रूप में तैनात था। पवन शर्मा इसी के बदले में गिरीश को अनुचित लाभ दे रहा था। ईओ के बेटे विकास के साथ थी लेन-देन की सांझेदारीगिरीश कुमार ही नहीं बल्कि उनके बेटे विकास वर्मा के साथ भी पवन शर्मा की कई तरह के लेन-देन की साझेदारी थी। वह लोग गिरीश के अवैध पैसे को जमा करवाने, नकद लेन देन और बैंक एंट्री के मामले में सैटल करने में मदद कर रहे थे। विजिलेंस इस कनेक्शन की भी गंभीरता से जांच कर रही है। विकास की अग्रिम जमानत खारिजइस केस में हाईकोर्ट ने ईओ गिरीश वर्मा के बेटे विकास वर्मा की अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया है। वह अभी फरार ही चल रहा है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने विकास के दोनों भागीदारों रियल एस्टेट फर्म बालाजी इंफ्रा बिल्डटेक में सह-आरोपी पूर्व पार्षद गौरव गुप्ता निवासी कुराली और संजीव कुमार निवासी खरड़ को भी अग्रिम जमानत नहीं दी है।

https://webkhabristan.com/punjab/vigilance-arrested-fugitive-pawan-sharma-who-helped-eo-girish-verma-29444
Ankur Kids Hospital आया विवादों में, बच्चे के ईलाज को लेकर परिजनों ने किया जमकर हंगामा 

Ankur Kids Hospital आया विवादों में, बच्चे के ईलाज को लेकर परिजनों ने किया जमकर हंगामा 

ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : महानगर के श्री रविदास चौक के पास अंकुर किड्स अस्पताल में आज सुबह हंगामा हो गया। हंगामे के दौरान अली मोहल्ला निवासी सन्नी कल्याण ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए है और कहा कि उसके बेटे को बुखार था। जिसका ईलाज करवाने के लिए वह अंकुर किड्स अस्पताल लेकर आया। जहां अस्पताल के स्टाफ ने बच्चे के ब्लड सैंपल लेने के बाद पैसे जमा करवाने के लिए कहा। इस दौरान सन्नी का कहना है कि उसने स्टाफ से कहा कि वह पैसे जमा करवा देता है। आप बच्चे का ट्रीटमेंट जारी रखें। अस्पताल के सदस्यों ने उसे कहा कि अगर वह ब्लड सैंपल के 600 रुपए जमा नहीं करवाएंगे तो ब्लड सैंपल दोबारा से उन्हें लेने पड़ेगा। सन्नी का कहना है कि वह पहले भी अस्पताल में अपने बेटे का ईलाज करवाता रहा है और उसकी पॉलिसी चलती है। जिसके तहत वह क्लेम भी लेता रहा है। इसी बात का जिक्र सन्नी ने अस्पताल के सदस्यों से भी किया। लेकिन जब वह नहीं माने तो गुस्से में आए सन्नी और उसके परिवारिक सदस्यों ने बाहर सड़क पर खड़े होकर अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामें के दौरान सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत करवाया। जिसके बाद अस्पताल के कर्मियों और पीड़ित परिवार के साथ बातचीत के बाद दोबारा से ट्रीटमेंट शुरू करवा दिया गया। बता दें कि अकुंर अस्पताल पर पहले भी कई बार आरोप लग चुके है। जिसके चलते कई बार अंकुर अस्पताल के बाहर लोगों द्वारा हंगामा किया जा चुका है। आज सुबह एक बार फिर से अकुंर अस्पताल विवादों में आ गया है।

https://webkhabristan.com/punjab/ankur-kids-hospital-came-in-controversies--29437
फाजिल्का में ASI ने व्यक्ति की डंडों से बेहरमी से की पिटाई

फाजिल्का में ASI ने व्यक्ति की डंडों से बेहरमी से की पिटाई

ख़बरिस्तान नेटवर्क, फाजिल्का : फाजिल्का में पुलिस वाले को पार्टी कर रहे युवकों के साथ उलझना शुरू कर दिया। फिर इसके बाद युवकों की डंडे से पिटाई करनी शुरू कर दी। इस मामले के सामने आते ही पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उक्त पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जानकारी देते हुए पीड़ित सुरिंदर पाल ने बताया कि वह पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर अपने काम से घर जा रहा था। इतनी देर में उसके कुछ दोस्त वहां मिल गए। इतनी देर में ASI प्रीतपाल सिंह आ गए, जो नशे में थे। इसके बाद वह सभी को गालियां देने लग गया। जब मामला शांत हो गया तो सभी अपने घर निकल गए। सुरिंदर पाल ने आगे बताया कि जब मैं अपने घर जाने लगा तो ASI ने मेरा फोन छीन लिया और मोटरसाइकिल की चाबी भी छीन ली। फिर उसके बाद ASI ने मुझे पेट्रोल पंप पर मुझे डंडों से पीटा। इसके बाद वह मुझे अपने साथ थाने ले गया। इस दौरान उसने मुझे काफी पीटा। थाने में इन्होंने मेरे कपड़े उतारकर मुझे पीटा और इसकी वीडियो भी बनाई। इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें एक पुलिस कर्मचारी डंडे से पीटता दिखाई दे रहा है। हमने उस पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

https://webkhabristan.com/punjab/asi-thrashed-man-naked-police-suspended-29427
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 14,239 टीचर्स को करेंगे पक्का

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, 14,239 टीचर्स को करेंगे पक्का

ख़बरिस्तान नेटवर्क, मानसा : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कैबिनेट की तीसरी मीटिंग मानसा में की। इस मीटिंग के दौरान उन्होंने कई बड़े फैसले लिए। जिनमें से एक कच्चे टीचर्स को पक्का करना है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 10 साल से ऊपर सर्विस दे चुके 14,239 रेगुलर टीचर्स को पक्का किया जाएगा। इन टीचर्स को किया जाएगा पक्का मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 10 या उससे अधिक साल से सर्विस करने वाले 7902 टीचर्स को पक्का किया जाएगा। इसके साथ ही 6337 उन टीचर्स को भी पक्का किया जा रहा है। जिन्होंने किसी ना किसी वजह से ब्रेक ले ली और उनके 10 साल पूरे नहीं हुए हैं। उन्हें भी पक्का किया जा रहा है। 19-20 जून को विधानसभा का स्पेशल सेशन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि 19 और 20 जून को पंजाब सरकार विधानसभा में एक स्पेशल सेशन बुलाने जा रही है। इस सेशन के दौरान केंद्र से सरकार की तरफ से रुके हुए फंड पर चर्चा होगी। इस स्पेशल सेशन के बाद ही मॉनसून सेशन बुलाया जाएगा।

https://webkhabristan.com/punjab/punjab-governments-big-decision-will-confirm-14239-teachers-29418
अमृतसर एयरपोर्ट में कॉफी Outlet की क्रॉकरी के पास दिखा कॉकरोच, Video वायरल 

अमृतसर एयरपोर्ट में कॉफी Outlet की क्रॉकरी के पास दिखा कॉकरोच, Video वायरल 

ख़बरिस्तान नेटवर्क, अमृतसर : एयरपोर्ट पर बने कॉफी आउटलेट पर कॉकरोच घूमने का मामला सामने आया है। जिसके बाद वहां पर मौजूद कस्टमर ने कॉफी खरीदते समय पूरे आउटलेट का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजी शिकायत दरअसल कॉफी आउटलेट पर कॉकरोच होने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर कस्टमर ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी एक्शन के लिए लिखा है। विदेश जा रहे सर्वप्रीत सिंह ने कहा कि अमृतसर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल कॉफी ब्रैंड के स्वच्छता मानकों को देख हैरानी हुई है। अगली बार बेहतर भारत की आशा रहेगी। क्रॉकरी के पास दिखा कॉकरोच हैरानी की बात है कि इस आउटलेट पर साधारण कॉफी भी 180 रुपए में मिलती है, लेकिन जिस क्रॉकरी में यह महंगी कॉफी सर्व की जाती है, उसके आसपास कॉकरोच घूमते दिख रहे हैं। यह आउटलेट एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर बना है और नेशनल- इंटरनेशनल पैसेंजर यहां से कॉफी व स्नैक्स खरीदते हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा- मामले की जांच की जाएगी वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से इन आउटलेट्स को ठेके पर दिया जाता है, लेकिन जो MOU साइन होता है, उसमें स्वच्छता को प्रायोरिटी पर रखा जाता है। उन्होंने कहा कि वीडियो के आधार पर जांच की जाएगी। आउटलेट पर अगर सुधार संभव हुआ तो नोटिस देकर उसे करवाया जाएगा। अन्यथा ठेका रद्द कर दिया जाएगा।

https://webkhabristan.com/punjab/cockroach-seen-near-crockery-of-coffee-outlet-in-amritsar-airport-29410
तेज रफ्तार मर्सिडीज कार हुई हादसे का शिकार, 3 पलटियां खाने के बाद बाइक से टकराई, एक की मौत

तेज रफ्तार मर्सिडीज कार हुई हादसे का शिकार, 3 पलटियां खाने के बाद बाइक से टकराई, एक की मौत

ख़बरिस्तान नेटवर्क, कपूरथला : जिले के जीडी रोड रोड पर बर्गर किंग के सामने दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। दरअसल हादसा मर्सिडीज ड्राइवर की रैश ड्राइविंग के कारण हुआ। जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई। हालांकि इस घटना दौरान 5 लोगों बाल-बाल बच गए। 3 बार पलटियां खाने के बाद मर्सिडीज कार बाइक से टकराई मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार मर्सिडीज ड्राइव कर रहे शख्स ने अचानक ब्रेक लगाई। बैलेंस बिगड़ने से कार डिवाइडर से टकराकर 3 बार पलटियां खाते हुए पेड़ के नीचे खड़ी बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घायल युवक को एंबुलेंस से फगवाड़ा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रीतपाल सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी गांव जगतपुर तहसील बंगा जिला नवांशहर के रूप में हुई है। एयरबैग खुलने से बची कार में बैठे लोगों की जान पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के समय मर्सिडीज में 5 लोग थे, जो कार के एयरबैग खुलने से बाल-बाल बच गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मर्सिडीज और बाइक को कब्जे में ले लिया है। अचानक ब्रेक लगाने के कारण कार पलटी कार सवार राजेंद्र पाल ने बताया कि होशियारपुर से फगवाड़ा होते हुए वे मर्सिडीज़ कंपनी के शोरूम में जा रहे थे। उनके आगे जो गाड़ी जा रही थी, उसने अचानक ब्रेक लगा दी। जब उससे बचने के लिए उन्होंने ब्रेक लगाई तो उनकी गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई तथा 3 पलटियां खाकर गाड़ी पेड़ से जा टकराई।पेड़ के पास खड़ा बाइक सवार युवक चपेट में आ गया। मौके पर पहुंचे ASI मक्खन सिंह ने बताया कि मर्सिडीज गाड़ी CHCL-1327 को जब्त कर लिया है। कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के शव को भी कब्जे में लेकर केस दर्ज किया है।

https://webkhabristan.com/punjab/high-speed-mercedes-car-accident-one-died-29402
लुधियाना के Cash Transfer Agency में 10 करोड़ से ज्यादा की लूट

लुधियाना के Cash Transfer Agency में 10 करोड़ से ज्यादा की लूट

ख़बरिस्तान नेटवर्क, लुधियाना/ नोनू शर्मा : लुधियाना में कैश वैन से करोड़ों रुपए की लूट की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि लोधी नगर के न्यू राजगुरु इलाके में आज 9 से 10 करीब हथियारबंद लुटेरों ने CMS कंपनी (सिक्योरिटी कंपनी) के स्ट्रोंग रूम में धावा बोल दिया। जिसके बाद 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की लूट करके लुटेरे फरार हो गए। बताया जा रहा है कि उक्त एजेंसी अलग-अलग बैंकों से कैश इकट्ठा करके ए.टी.एम. में जमा करवाती है। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस तैनात है, जो मामले की जांच कर रही है। पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू का बयान आया सामने इस लूट पर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि CMS कैश ट्रांसफर कंपनी का न्यू राजगुरु नगर में एक ऑफिस है। यहां पर 10 से 15 कैश वैन खड़ी होती हैं। बीती रात इसमें 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की लूट हुई है। कंपनी के ऑफिस में करीब 9 से 10 के अंदर आते हैं और कंपनी के कर्मचारियों को बंधी बनाकर कैश लूटकर फरार हो जाते हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कंपनी के अंदर कैश करंसी चैस्ट बनी हुई है। पर कंपनी ने इनमें कैश नहीं रखा था। कैश बाहर ही बरामदे में पड़ा हुआ था। कंपनी के मुताबिक अभी वहां पर 4 करोड़ रुपए से अधिक कैश पड़ा हुआ है। रात डेढ़ बजे हुई वारदात, पुलिस ने ट्रेस की वैन पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने आगे बताया कि यह घटना रात डेढ़ बजे हुई है। सुबह 7 बजे के करीब कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है। सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की शुरूआती जांच में हमें पता चला है कि मुल्लांपुर दाखा के पास एक कैश वैन ट्रेस की है। हमारी एक टीम उस जगह पर पहुंच चुकी है। उस वैन में हथियार भी मिले हैं। पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि 2 लुटेरे ऑफिस में पिछले गेट से घुसे थे, जबकि बाकी के लुटेरे सामने के गेट से अंदर आए। इनके पास पिस्टल के साथ तेजधार हथियार भी थे। कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड की बढ़ाई ड्यूटी पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि इस लूट में दो मुख्य बातें सामने आई है। पहली यह कि जो सिक्योरिटी गार्ड दिन में ड्यूटी दे रहे थे। उनकी ड्यूटी को बढ़ाया गया और वह रात को भी ड्यूटी दे रहे थे। कंपनी के 5 सिक्योरिटी गार्ड में से पास दो के पास ही हथियार थे। जिन सिक्योरिटी गार्ड के पास हथियार थे, वह लूट के दौरान रिएक्ट नहीं कर पाए। रात डेढ़ बजे की घटना, कंपनी की लापरवाही आई सामने वहीं कैश को कैश चेस्टर में रखने की बजाय उसे वहां खुलेआम रखा गया। यह डेढ़ बजे की घटना बताई जा रही है। सिक्योरिटी गार्ड के फोन तोड़ दिया गया। सुबह 7 बजे के करीब दरवाजा तोड़कर वह बाहर निकले। उन्होंने आगे बताया कि लुटेरों को पता था कि कहां सीसीटीवी कैमरे, सेंसर और डीवीआर लगी हुई है। हम इसकी पूरी तरह से जांच कर रहे हैं। इस पूरी घटना में एक बात सामने आई है कि वह कि इसमें बहुत बड़ी लापरवाही बरती गई है। क्योंकि कंपनी अपनी ही सुरक्षा नहीं कर सकती। वहीं पुलिस को इस बारे में काफी टाइम बाद जानकारी दी गई।

https://webkhabristan.com/punjab/armed-robbers-looted-crores-of-rupees-in-ludhiana-29368
रूपनगर पुलिस ने गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के साथी से बरामद किया असलहा

रूपनगर पुलिस ने गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के साथी से बरामद किया असलहा

खबरिस्तान नेटवर्क, रूपनगर : पुलिस ने गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा के सहयोगी दविंदर सिंह की निशानदेही पर 4 पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि पीपीएस पुलिस कप्तान (इनवेस्टीगेशन) नवनीत सिंह माहल और पीपीएस पुलिस उप कप्तान (इनवेस्टीगेशन) तलविंदर सिंह गिल के नेतृत्व में प्रभारी सीआईए रूपनगर इंस्पेक्टर सतनाम सिंह की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की जब गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा के पहले से ही गिरफ्तार गुर्गे दविंदर सिंह उर्फ ​​जोरा निवासी गांव लोदीपुर थाना श्री आनंदपुर साहिब के पास से 4 पिस्टल व 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी ने कहा कि इससे कोई बड़ी वारदात हो सकती थी, जिसे टालने में सफलता मिली है। उन्होंने आगे कहा कि 12 जनवरी 2023 को पुलिस टीम ने रूप लाल उर्फ ​​रूपा गांव गोहलानी थाना नंगल को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपी गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा, ग्राम धहान, थाना नूरपुरबेदी, जिला रूपनगर को मुकदमे में अभियुक्त के रूप में नामजद किया गया, जिसके बाद आरोपी को बठिंडा जेल से 5 जून 2023 को वारंट पर लाया गया, जिसके बाद ये सफलता मिली है। एसएसपी ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव के आदेश के तहत जिला स्तर पर गैंगस्टरों और माफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

https://webkhabristan.com/punjab/rupnagar-police-recovered-firearms-from-gangster-dilpreet-babas-accomplice-29366