तोते की गलती ने उड़ा दिए मालिक के तोते, देना पड़ा 74 लाख रुपये जुर्माना



तोते की एक हरकत की वजह से डॉक्टर हो गया घायल

खबरिस्तान नेटवर्क। अगर आप कुत्ता, बिल्ली, पक्षी पालते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। आमतौर पर पालतू जीव-जन्तु आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा देते हैं, जोकि उसके मालिक को भारी पड़ सकता है। दरअसल, लाखों रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। ऐसा ही ताइवान में हुआ है, जहां एक पालतू तोते ने डॉक्टर को घायल कर दिया, जिसके बाद उसके मालिक पर 74 लाख रुपए (91,350 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया और साथ ही दो महीने की जेल की सजा भी सुनाई गई है। पक्षी के हमले से एक डॉ. लिन की पेल्विस की हड्डी टूट गई और कूल्हे की हड्डी खिसक गई। कोर्ट में बताया गया कि डॉक्टर लिन जॉगिंग कर रहे थे। इस बीच एक युवक पक्षी और अपने तोते के साथ वहां पहुंचा था।


ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तोता अचानक डॉक्टर की पीठ पर बैठ गया और अपने पंख फड़फड़ाने लग गया, जिसके बाद डॉक्टर चौंक गए और गिर गए। डॉ लिन ने तोते के मालिक हुआंग के खिलाफ अपने वित्तीय नुकसान के लिए हर्जाने के तौर पर सिविल क्लेम किया। उन्होंने कोर्ट में कहा कि चोट के कारण उन्हें एक सप्ताह अस्पताल में रहना पड़ा और तीन महीने की स्पेशल केयर सहित ठीक होने के में छह महीने लग गए, जिसके कारण काम करने में असमर्थ रहे।

डॉक्टर को तोते के कारण हुआ भारी वित्तीय नुकसान

डॉक्टर एक प्लास्टिक सर्जन हैं और उन्हें सर्जरी करने के लिए लंबे समय तक खड़े रहना पड़ता है इसलिए चोट के कारण भारी वित्तीय नुकसान हुआ। उनके वकील ने कहा कि वह अब चल सकते हैं, लेकिन अगर वह लंबे समय तक खड़े रहते हैं, तो पैर सुन्न पड़ने लगते हैं। ताइनान जिला कोर्ट के प्रशासनिक प्रभाग के एक मीडिया प्रवक्ता के अनुसार, यह मामला दुर्लभहै और पिछले एक दशक में दीवानी अदालत में हुई किसी भी सुनवाई से अलग है।

तोता हिंसक नहीं हो सकता- मालिक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि हुआंग की लापरवाही के कारण डॉ. लिन गिर गए। जज ने कथित तौर पर कहा कि 60 सेमी विंग स्पैन के साथ 40 सेमी लंबा तोता का आकार का मतलब है कि इतने बड़े पक्षी के लिए मालिक को सुरक्षात्मक उपायकरने चाहिए थे। हुआंग ने कहा कि वह कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते हैं लेकिन उच्च अदालत में अपील करने की योजना बना रहा है। उनका कहना है कि तोता हिंसक पक्षी नहीं हैं और जुर्माना बहुत अधिकलगाया गया है।

Related Tags


parrot mistake owner fine of Rs 74 lakh khabristan news

Related Links



webkhabristan