खबरिस्तान नेटवर्क। पंजाब सरकार की नई आबकारी नीति में शराब पीने वाले अब चौबीस घंटे शराब खरीद सकेंगे। इसके अलावा नई एक्साईज पालिसी के मुताबिक अब शराब ठेके दिन में 15 घंटे खुलेंगे। ये बदलाव एक जुलाई से लागू होंगे।
नई एक्साइज पालिसी के मुताबिक पंजाब में अब शराब ठेके सुबह नौ से रात बारह बजे तक खुल सकेंगे। बार अब रात एक बजे तक खुले रहेंगे। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों के पास ठेके चौबीस घंटे खुल सकेंगे। अभी तक ठेके ग्यारह बजे तक खुलते हैं। रात ग्यारह बजते ही पुलिस की गाड़ियां ठेकों के आसपास लग जाती हैं।
होशियारपुर में भांग का ठेका
पिछली बार होशियारपुर में भांग के एक ठेके का लाइसेंस साढ़े चार लाख रुपए सलाना फीस पर जारी किया गया था। इस बार भी ये ठेका पांच लाख रुपए पर जारी कर दिया गया है।