खबरिस्तान नेटवर्क: आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए अग्निवीर की भर्ती को लेकर पूरे भारत में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के विपरीत भारतीय वायु सेना द्वारा सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। इंडियन एयर फ़ोर्स में अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 24 जून से शुरू हो गयी है। जो भी आवेदन करना चाहते हैं या जो योग्य उम्मीदवार हैं वो इंडियन एयर फोर्स के भर्ती पोर्टल, careerindianairforce.cdac.in पर सुबह 10 बजे से उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आइएएफ अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 तय की गई है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से ही करना पड़ेगा।
अप्लाई करने के लिए क्या है योग्यता
12वीं या समकक्ष परीक्षा में मैथ्स, फीजिक्स और अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए। उम्मीदवारों को 250 रुपये की एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी अनिवार्य है।
इनके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को निम्नलिखित शारीरिक मानदंडों को पूरा करना भी अनिवार्य
हाईट – न्यूनतम 152.5 सेमी
चेस्ट – न्यूनतम फुलाव 5 सेमी
वजन – हाई और आयु के अनुरूप
कॉर्निअल सर्जरी (पीआरके/लेसिक) वाले अयोग्य। आइएएफ के मानकों के अनुसार दृश्यता जरूरी।
हियरिंग – सामान्य हियरिंग जरूरी; 6 मीटर की दूरी से फुसफुसाहट हर कान से सुनने में सक्षम होना जरूरी।
डेंटल – स्वस्थ मसूढ़े, दातों का पर्याप्त समूह और कम से कम 14 दांत जरूरी।
जनरल हेल्थ – शारीरिक बनावट समान्य होना जरूरी। किसी भी प्रकार तीव्र या दीर्घकालिक बीमारी या सर्जिकल डिसेबिलिटी या इंफेक्शन या त्वचा रोग न हो।
इसे भी देखें: केंद्र ने सेना में भर्ती के लिए शुरू की ‘अग्निपथ’ स्कीम,अब सेना में मिलेगी 4 साल की नौकरी
सैलरी कितनी मिल सकती है
उम्मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी। प्रत्येक वर्ष सैलरी और भत्ते इस प्रकार हो सकते हैं।
पहले साल 30,000/- वेतन और भत्ते
दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते
तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्ते
चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्ते दिए जाएंगे
वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा काटकर सेवा निधि में जमा होगा। 4 वर्षों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे जो ब्याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी। यह निधि आयकर मुक्त होगी जो अग्निवीरों की 4 साल की सर्विस के बाद ही मिल पायेगी। इस दौरान प्रत्येक वर्ष 30 दिनों की छुट्टी भी दी जाएगी।