2024 तक बनेंगे 26 ग्रीन एक्सप्रेस-वे : दिल्ली से कटरा छह घंटे में पूरा हो सकेगा सफर

सांकेतिक तस्वीर।

सांकेतिक तस्वीर।



सदन में गडकरी ने कहा- दिल्ली से जयपुर का सफर 2 घंटे में और मुंबई तक 12 घंटे में पूरा होगा

खबरिस्तान नेटवर्क। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि - 2024 खत्म होने से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाए जाएंगे। इन पर 125-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर पूरा होगा। संसद में गड़करी ने दावा किया कि 2024 खत्म होने से पहले तक देश का रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा होगा।

नितिन गडकरी ने कहा, ‘इस समय नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत है। मैं सदन में ऑन-रिकॉर्ड यह बात कह रहा हूं कि मैं हर साल 5 लाख करोड़ रुपए की सड़क बना सकता हूं। हमारे पास पैसे की कमी नहीं है। संसद में किसी भी पार्टी के सांसद से पूछिए, जिसने भी मुझसे सड़क बनवाने के लिए पैसा मांगा है, मैंने उसे पैसा सैंक्शन किया है। मैंने किसी पार्टी के सांसद को मना नहीं किया।’


उन्होंने कहा, ‘NHAI को AAA रेटिंग मिली हुई है। हाल ही में दो बैंकों के चेयरमैन मेरे पास आए और उन दोनों ने मुझे 25-25 हजार करोड़ रुपए लोन देने का प्रस्ताव रखा। मुझे सिर्फ 6.45% की ब्याज दर पर यह पैसा मिला है। इसलिए NHAI के पास सड़कें बनवाने के लिए भरपूर पैसा है।’

सैटेलाइट से जुड़ेंगी गाड़ियां और टोल

गडकरी ने कहा कि फिलहाल टोल कलेक्ट करने के लिए हमारे पास एक सिस्टम मौजूद है, लेकिन हम दो विकल्पों पर काम कर रहे हैं। पहला है सैटलाइट आधारित टोल-सिस्टम जिसमें कार में GPS लगा होगा और उसमें से खुद ही टोल कट जाएगा।दूसरा सिस्टम है- नंबर प्लेट में बदलाव करना। 2019 से ही हमने नए तरीके की नंबर प्लेट बनाने की तकनीक पर काम करना शुरू कर दिया है। अब मैन्युफैक्चरर के लिए यह नंबर-प्लेट लगाना अनिवार्य होगा। पुरानी नंबर-प्लेट्स को नई नंबर प्लेट्स से बदला जाएगा। नई नंबर-प्लेट से एक सॉफ्टवेयर जुड़ा होगा, जिससे टोल कट जाया करेगा।'

नए एक्सप्रेस पर सबकी निगाहें

नई दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे पर सबकी निगाहें। गड़करी का दावा है कि इस पर दिल्ली कटरा का सफर छह घंटे का रह जाएगा। दिल्ली-श्री नगर 8 घंटे का सफर रह जाएगा। दिल्ली अमृतसर मात्र चार घंटे और दिल्ली चंडीगढ़ अढ़ाई घंटे का सफर रह  जाएगा। 

Related Tags


26 Green Expressways Delhi Katra journey delhi katra highway delhi amritsar route nitin gadkari sansad session

Related Links