मथुरा में श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए गए जालंधर के व्यक्ति मौत हो गई। रणधीर तलवार जैसे ही भगवान के आगे माथा टेकने के लिए झुकते है। उसी वक्त अचानक जमीन पर गिर पड़ते है। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
मृतक की पहचान 72 वर्षीय रणधीर तलवार के रूप में हुई है। वह वीआईपी गैलरी में थे और पूजा अर्चना कर रहे थे। तभी अचानक गिर गए। उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी जान हार्ट अटैक से गई है।
बेटी के साथ गए थे दर्शन के लिए
रणधीर की मौत मंदिर के सीसीटीवी में कैद हो गई। पता चला है कि महज 5 सेकंड के अंदर उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रणधीर अपने दामाद संजय और बेटी रीना के साथ श्री कृष्ण और श्री राधा रानी के दर्शन करने वृंदावन और मथुरा गए थे। मंगलवार शाम को रणधीर अपने परिवार के साथ श्री बांके बिहारी मंदिर में माथा टेकने के लिए वीआईपी गैलरी में थे।
सिर झुकाया फिर नहीं उठा पाए
रणधीर ने दर्शन के लिए सिर झुकाया ही था कि वह फिर सिर नहीं उठा पाए और नीचे गिर पड़े। पीछे खड़े व्यक्ति ने किसी तरह रणधीर को संभाला और मंदिर प्रशासन की मदद से तुरंत अस्पताल ले गए। लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। शुरुआती जांच में पता चला है कि रणधीर की मौत कॉर्डियक अरेस्ट से हुई होगी।
गौरतलब हो कि बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जब भीड़ के चलते श्रद्धालु बेहोश हो जाते हैं। बीते दिन भी वृंदावन में बिहारीजी के दर्शन को आई इंदौर की एक महिला गेट नंबर एक पर बेहोश हो गई थी। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार है।