देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट



वेब खबरिस्तान । देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट सुनाई दे रही है। दुनिया के कई मुल्कों में नए केस सामने आ रहे हैं। कैसी रहेगी ये चौथी लहर।

कोरोना केस 95 फीसदी तक बढे

पिछले एक हफ्ते में कोरोना केस 95% तक बढ़े हैं। सबसे ज्यादा दो तिहाई कोरोना के मरीज दिल्ली-NCR में मिल रहे हैं। 


12 राज्यों में बढ़ रहा कोरोना 

देश के 12 राज्यों में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। एक्सपर्ट्स भी कोरोना की चौथी लहर की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं।


देश में 18-24 अप्रैल के बीच


देश में 18-24 अप्रैल के बीच कोरोना के 15,700 नए मरीज मिले हैं। पिछले हफ्ते कोरोना के 8050 केस ही आए थे। 


यह है राहत की बात 

राहत की बात यह है कि कोरोना केस तो बढ़ रहे हैं लेकिन मौतों में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है। 


2 हफ्ते से मामले बढ़ रहे

देखा जाए तो देश में पिछले 2 हफ्ते से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि, अभी भी केस बढ़ने की असली वजह का पता नहीं चल पाया है।


ओमिक्रॉन के 9 सब वैरिएंट मुख्य वजह

कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों के पीछे ओमिक्रॉन के 9 सब वैरिएंट मुख्य वजह है।

Related Tags


corona cases corona cases in india omicron variant corona in delhi corona vaccination corona xe variant corona new variant

Related Links