ख़बरिस्तान नेटवर्क, कुल्लू : जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में डिंग नाला के पास एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है बता दें कि कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस हादसे में मृतक की पत्नी और बेटी बुरी तरह से घायल हो गई। यह परिवार गांव धार डाकघर जाओ तहसील आनी जिला कुल्लू के निवासी है।
जानकारी के मुताबिक ऊषा ने पुलिस को ब्यान दिया है कि वह तीनों ऑल्टो कार में आनी से घर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में डिंग नाला के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरी। चिल्लाने की आवाज सुनकर बगीचे में सेब के प्रूनिंग कर रहे एक व्यक्ति ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य के लिए ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों को खाई से बाहर निकाला।
चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज
हादसे में मृतक महेश्वर सिंह पुत्र जिमत राम, घायलों में महेश्वर की पत्नी उषा देवी और बेटी स्वीटी शामिल है। जानकारी के मुताबिक हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है, जिसके चलते मृत चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने महेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया।
Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GwoAXMyg1YkIISEDOLdMbg