ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंबा : सीएम सुक्खू के हमीरपुर दौरे के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था एकदम चौपट होती नजर आई। बता दें कि रविवार हमीरपुर से नादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर रंगस तक महज 12 किलोमीटर के सफर को तय करने में ही दो घंटे से अधिक का समय लग गया। सीएम के काफिले के पीछे तीन लेयर में गाड़ियों के चलने से नादौन से हमीरपुर की तरफ रूटीन में आने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
HRTC की बस डेढ़ घंटा जाम में फंसी
प्रशासनिक व्यवस्था का शिकार हुए वाहन चालक जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को कोसते नजर आए। बता दें कि इस मार्ग पर चंबा, शिमला जाने वाली HRTC की बस भी तकरीबन डेढ़ घंटे तक जाम में ही फंसी रही। इसके अलावा सैकड़ों निजी वाहन भी चालक ट्रैफिक अव्यवस्था के शिकार हुए।
सुरेश शर्मा, प्रदीप कुमार, सुनील शर्मा, विनोद ठाकुर और विजय कुमार ने यह बताया कि जब सीएम का हमीरपुर प्रवास का टूर प्रोग्राम जिला प्रशासन को पांच दिन पहले मिल गया था, तो ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर प्लान बनना चाहिए था। जो कि कार्यक्रम में दूर-दूर तक नजर नहीं आया। जिसके चलते कई लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा केवल 15 से 20 मिनट, तक के सफर के लिए लोगों को डेढ़ से दो घंटे तक लंबे ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ा।
Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GwoAXMyg1YkIISEDOLdMbg