खबरिस्तान नेटवर्क, शिमला: येलो अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। वहीं, प्रदेश के अन्य भागों में भी मौसम खराब बना हुआ है। हतांग दर्रा, अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा के साथ लाहौल के रिहायशी इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
दोनों जिले में पहले से ही 135 से अधिक सड़कें यातायात के लिए ठप हैं। वहीं, मनाली के पलचान में भारी बर्फबारी हुई है। किन्नौर व शिमला जिले की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हो रही है। 4 जिलों में हिमखंड गिरने की चेतावनी उधर, मनाली स्थित सासे ने कुल्लू के साथ जिला लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला व चंबा के पांगी, किलाड़ में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है।
खबरों के लिए Whatsapp ग्रुप जॉइन करें
https://chat.whatsapp.com/F0OAWzBxX7uIsULImynipr