ख़बरिस्तान, धर्मशाला
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयास रंग लाए हैं। उनके संसदीय क्षेत्र ऊना के चुरड़ू -टकाराला और रायमेहतपुर स्टेशन में ट्रेन स्टॉपेज की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जताया है
रेल कनेक्टिविटी से मिलेगा फायदा
ट्रेन स्टॉपेज की स्वीकृति मिलने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में रेल कनेक्टिविटी सुदृढ़ हो इसके लिए पिछले दिनोंरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अंबाला कैंट-दौलतपुर चौक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को चुरड़ू तकराला स्टेशन पर व सहारनपुर-ऊना हिमाचल पैसेंजर एक्सप्रेस के रायमेहतपुर में स्टॉपेज की स्वीकृति देने का अनुरोध किया था, जिसके बाद रेल मंत्री ने अंबाला कैंट-दौलतपुर चौक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को चुरड़ू -टकारला स्टेशन पर व दूसरी ट्रैन सहारनपुर-ऊना हिमाचल पैसेंजर एक्सप्रेस को रायमेहतपुर में स्टॉपेज कीस्वीकृति दे दी है.
रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
अनुराग ने कहा रेल स्टॉपेज बढ़ने से हिमाचल में रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यात्रियों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी। दोनों जिलों के लोगों को यात्रा में आने वाली समस्याओं को कम करने के लिए यह स्टॉपेज अहम भूमिका निभाएगा।