ख़बरिस्तान, धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में दो निर्दलीय विधायकों के हाल ही में बीजेपी में शामिल होने को लेकर सियासी शह व मात की लड़ाई शुरू हो गई है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार को पत्र लिखकर शिकायत की है। मुकेश ने दल बदल कानून के तहत दोनों निर्दलीय विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
नेता विपक्ष ने चिट्ठी में लिखा है कि आर्टिकल दो और तीन में स्पष्ट लिखा है कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव जीतता है तो वह चुना हुआ विधायक तब तक किसी राजनीतिक दल की सदस्यता नहीं ले सकता, जब तक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देता। विधानसभा में जीतकर आए दलों के साथ सहयोगी हो सकता है। यही वजह है कि दोनों निर्दलीय विधायकों की बीजेपी में एंट्री पर विवाद हो गया है। बीते 8 जून को जोगिंद्रनगर विधायक प्रकाश राणा और देहरा से विधायक होशियार सिंह बीजेपी में शामिल हो गए थे। तब से कांग्रेस इनकी सदस्यता रद्द करने की मांग कर रही थी।