ख़बरिस्तान नेटवर्क।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के जोनल अस्पताल में डॉक्टर्स के कई पद खाली होने के कारण चरमराई सेहत व्यवस्था को लेकर जनता भड़क गई है। मंगलवार को लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया व कुल्लू का पूरा बाजार बंद रखा। इस दौरान शहर में सन्नाटा पसरा रहा। कुल्लू सदर के विधयाक सुंदर ठाकुर तीन मई से अस्पताल गेट पर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने इस लड़ाई को गैर राजनीतिक बताते हुए ऐलान किया था लोग उनका साथ दें। मंगलवार सुबह कुल्लू के लोगों ने बाजार बंद कर दिया गया और अस्पताल के बाहर जमकर नारेबाजी की। लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम के खिलाफ लोकल बोली में 'जोइया मामा शुनदा नी' के नारे भी लगाए।
इसलिए फूटा लोगों का गुस्सा
कुल्लू जोनल अस्पताल में शिशु रोग, गायनी और रेडियोलॉजिस्ट की कमी चल रही है। रेडियोलाजिस्ट पिछले आठ महीनों से नहीं है, जिस कारण लोगों को खासकर गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त पैसे देकर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है। मरीजों को नैरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है।