Indigo की फ्लाइट में पैसेंजर ने की यह हरकत, एयरलाइन कंपनी ने दर्ज करवाया केस



ख़बरिस्तान नेटवर्क, मुंबई : मौजूदा समय में एयरलाइन कंपनियां किसी ना किसी कारण लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ताजा मामला इंडिगो एयरलाइन को लेकर सामने आया है। मुंबई से नागपुर जा रहे प्लेन में एक पैसेंजर ने इमरजैंसी दरवाजा खोलने की कोशिश की। जिस कारण उस व्यक्ति पर केस दर्ज करवा दिया गया है।


कंपनी ने कहा कि हालांकि इस घटना से सुरक्षा को कोई खतरा पैदा नहीं हुआ। एयरलाइन कंपनी ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की। कंपनी के बयान के अनुसार कि उड़ान संख्या 6ई-5274 में नागपुर से मुंबई ट्रैवल कर रहे पैसेंजर ने विमान जब लैंडिंग की बढ़ रहा था। उसी दौरान कथित रूप से इमरजेंसी एक्जिट का कवर हटाने का प्रयास किया।

यह देखकर देखकर  के सदस्यों ने कैप्टन को सूचित किया और यात्री को इस संबंध में चेतावनी दी गई। एयरलाइन कंपनी ने बताया कि विमान की लैंडिग की तैयारी के दौरान अनाधिकृत तरीके से इमरजेंसी एक्जिट के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर यात्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

Related Tags


Indigo flight latest news airline News latest airline News

Related Links



webkhabristan