ख़बरिस्तान नेटवर्क, फरीदकोट : बेअदबी मामले में पिछले डेढ़ साल से बहबल कलां में इंसाफ की मांग कर रहे इंसाफ मोर्चा संघ ने पंजाब सरकार को दिया गया अल्टीमेटम समाप्त हो गया है। बता दें कि इंसाफ मोर्चा के मुख्य नेताओं ने अब NH-54 बठिंडा-अमृतसर वाला रास्ता स्थायी रूप से बंद करने का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा की गई काफी कोशिशों के बावजूद भी प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक को बजाखाना से जेतो शहर के रास्ते होते हुए कोटकपूरा की ओर डायवर्ट कर दिया। प्रदर्शनकारियों का (आप) पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पर पुलिस फायरिंग के अपराधियों को दिए गए समय के भीतर सजा दिलाने का वादा पूरा नहीं किया गया है। पुलिस गोलीबारी की घटना स्थल पर अनिश्चितकालीन बेदबी इंसाफ मोर्चा शुरू करने के 400 से अधिक दिनों बाद, प्रदर्शनकारियों ने एक बार फिर से टेंट लगाकर और श्री अखंड पाठ' शुरू करके राजमार्ग (NH-54) को बंद कर दिया है।
हिबल इंसाफ मोर्चा इंसाफ की कर रहा मांग
गोलीकांड में मारे गए कृष्ण भगवान सिंह के पुत्र सुखराज सिंह नियामीवाला द्वारा सिख संगत के सहयोग से 16 दिसंबर 2021 को बहिबल इंसाफ मोर्चा शुरू किया गया था। जिसके एक वर्ष पूरे होने पर बहिबल कलां में आगामी संघर्ष शुरू किए जाने की घोषणा की गई थी और हाईवे भी जाम किया गया था। परन्तु 19 दिसंबर 2022 को धुंध व लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए जाम को समाप्त कर दिया गया था।
इतने साल बीत जाने के बाद भी इंसाफ नही
आपको बता दें कि सरावां गांव के गुरजीत सिंह और नियामीवाला गांव के कृष्ण भगवान सिंह की 14 अक्टूबर, 2015 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वे अन्य लोगों के साथ बरगाड़ी और बुर्ज जवाहर सिंह वाला में बेअदबी की घटनाओं का विरोध कर रहे थे। बता दें कि प्रदर्शन में शामिल हो रहे लोगों का कहना है कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के विरोध में बहबल कलां में शांति से प्रदर्शन हो रहा था।
इसके बावजूद भी पुलिस ने गोलियां चला दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। 7 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व DGP समेत कुछ और पुलिस अफसरों को आरोपी बनाया है, लेकिन अभी तक किसी पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GwoAXMyg1YkIISEDOLdMbg