मनाली में इग्लु हाउस बन रहे पर्यटकों की पसंद, ये दो गांव बन रहे इग्लू विलेज



कनाडा में इग्लू हाउस का कांसेप्ट बहुत पहले से है

ख़बरिस्तान नेटवर्क, मनाली : हिमाचल के हिल स्टेशन मनाली में बर्फ से बने इग्लू टूरिस्ट्स के मन को भा रहे हैं। बता दें कि मनाली के हामटा और सेथन इन दो होम टाउन की पहचान अब इग्लू विलेज के रूप में बनती जा रही है। 

भारत के अलावा फिनलैंड ,स्विटजरलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और कनाडा में इग्लू हाउस का कांसेप्ट बहुत पहले से है। वहां के विंटर टूरिज्म में इनका बड़ा योगदान रहता है। विदेश की तर्ज पर मनाली में बने ये इग्लू हाउस भी खूब चल रहे हैं।

सैलानियों में खासा क्रेज


बता दें कि इन दोनों ही गांवों में टूरिस्टों के लिए ऐसे कई इग्लू हाउस तैयार किए गए हैं। यह इग्लू हाउस ठोस बर्फ के ब्लॉक्स बनाकर उसकी दीवारें खड़ी करके बनाई जाती है। इसमें किसी तरह का कोई भी कैमिकल इस्तेमाल नहीं किया गया है। इनमें बेड भी बर्फ से ही तैयार किए जाते हैं। इन इग्लू हाउस को लेकर आने वाले सैलानियों में खासा क्रेज होता है। 

बर्फ से बने इन घरों को टूरिस्ट खूब पसंद करते हैं। इग्लू हाउस संचालक इनका एक रात का टैरिफ 11 हजार रुपए चार्ज करते हैं। इसमें लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट शामिल रहता है। इसके अलावा इग्लू हाउस में रहने वाले टूरिस्ट स्कीइंग व विंटर गेम्स में भी पार्टिसिपेशन कर सकते हैं।

विंटर टूरिज्म से जोड़ने का आइडिया

लाहुल स्पीति के ताशी दोरजे और मनाली के हामटा गांव के 2 युवकों ने पहली बार वर्ष 2012 में अपने लिए इग्लू हाउस बनाया था। यहीं से दोनों को इसे विंटर टूरिज्म से जोड़ने का आइडिया आया। इसके बाद लगभग 4 साल की स्टडी के बाद दोनों टूरिस्ट के लिए इग्लू हाउस बनाने लगे। इन दोनों को हर साल विंटर टूरिज्म के दौरान इग्लू हाउस से अच्छी इनकम हो जाती है। 

 

Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GwoAXMyg1YkIISEDOLdMbg

Related Tags


Igloo houses Himachal Igloo houses Manali News Manali Breaking National News Big News Himachal Update Himachal Tourism Himachal Breaking News

Related Links



webkhabristan