ख़बरिस्तान, शिमला
बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस अमजद ए . सईद ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाल लिया। राजभवन शिमला में सुबह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सीएम जयराम, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भरद्वाज भी मौजूद रहे। इसके बाद उन्हें हाईकोर्ट परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हाईकोर्ट में ही फूल कोर्ट वेलकम एड्रेस का आयोजन भी किया गया।
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वे पांच साल पुराने मामलों को जल्द निपटाने की कोशिश करेंगे। कर्मचारियों से जुड़े मामलों जो भी बेहतर होगा, वह किया जाएगा। लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया जाएगा। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हिमाचल प्राकृतिक आभा को समेटे बहुत ही सुंदर राज्य है।