हिमाचल का चंडीगढ़ पर 7.19% हक, हर मोर्चे पर पेश करेंगे दावा- डिप्टी सीएम अग्निहोत्री



राजनीतिक मोर्चे पर अपना दावा मजबूती से पेश करते रहेंगे

ख़बरिस्तान नेटवर्क, शिमला : पंजाब और हरियाणा के बीच चंडीगढ़ को लेकर हक की लड़ाई लम्बे वक्त से चली आ रही है। इसी बीच हिमाचल के डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने कहा कि चंडीगढ़ पर हिमाचल का भी हक है और हम इसे लेकर हर मोर्चे पर दावा करेंगे। 

चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पंजाब-हरियाणा का छोटा भाई है, और छोटे भाई के हक को ऐसे खारिज नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चंडीगढ़ को सिर्फ पंजाब और हरियाणा के बीच ना तोला जाए क्योंकि चंडीगढ़ पर 7.19 फीसदी हक हिमाचल का भी है। 


इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि हम इस मुद्दे पर हर प्रशासनिक और राजनीतिक मोर्चे पर अपना दावा मजबूती से पेश करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पर प्रशासनिक ही नहीं बल्कि संपत्तियों पर भी हिमाचल का अधिकार है।

 

Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GwoAXMyg1YkIISEDOLdMbg

Related Tags


Himachal CM CM Sukhu Sukhu Government Himachal Congress Chandigarh Big Breaking News Chandigarh News Chandigarh Update Himachal-Chandigarh Controversy Himachal Government Haryana News Haryana Update Big News

Related Links



webkhabristan