ऊंचाई वाले भागों में जमकर बर्फबारी, इतनी सड़कें बंद और 200 बिजली ट्रांसफार्मर हुए ठप



हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से बदली करवट

ख़बरिस्तान नेटवर्क, शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। प्रदेश की ऊंची चोटियों के साथ साथ लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, शिमला जिले के ऊपरी भागों में जमकर बर्फबारी हुई है। 

जिससे प्रदेश में शीतलहर फिर से बढ़ गई है। बता दें कि ज्यादातर इलाकों में बारिश हो रही है। वही ताजा बर्फबारी से ऊंचाई वाले भागों में मुश्किलें बढ़ गई हैं। बर्फबारी से 148 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है। वहीं इससे राज्य में 200 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक 130 सड़कें बंद हैं। जानकारी के मुताबिक चंबा में नौ सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है। इसी तरह चंबा जिले में 137 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़ गए हैं। कुल्लू में 53 व शिमला में नौ ट्रांसफार्मर बाधित हैं।


बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शिमला का न्यूनतम तापमान 4.4, सुंदरनगर 7.1, भुंतर 7.6, कल्पा माइनस 1.0, धर्मशाला 8.4, ऊना 9.2, नाहन 9.0, केलांग माइनस 6.5, पालमपुर 7.5, सोलन 5.0, मनाली 5.0, कांगड़ा 10.5, मंडी 8.3, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 8.1, चंबा 9.5, डलहौजी 2.9, जुब्बड़हट्टी 8.0, कुफरी 3.1, कुकुमसेरी माइनस 3.9, नारकंडा 0.3, रिकांगपिओ 1.6, सेऊबाग 5.5, धौलाकुआं 7.7, बरठीं 12.2 और पांवटा साहिब में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

 

Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GwoAXMyg1YkIISEDOLdMbg

Related Tags


Heavy snowfall altitude areas 200 power transformers Himachal Heavy snowfall Himachal Weather Update Himachal Snowfall Himachal News Himachal Update

Related Links



webkhabristan