खबरिस्तान नेटवर्क। हिमाचल प्रदेश कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। लगातार हो रही बारिश के चलते आए दिन जगह-जगह नुकसान हो रहा है। बीते 24 घंटों में कई जिलों में बारिश हुई है। वहीं, कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश में 7 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया. वहीं 8 और 9 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना जिले में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।