ख़बरिस्तान। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से मलाणा डैम साइट को भारी नुकसान पहुंचा है।
राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, कुल्लू में मणिकर्ण घाटी की मलाणा डैम साइट के सुबह साढ़े सात बजे के करीब फ्लैश फ्लड आया है और प्रोजेक्ट की बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। फ्लैश फ्लड के बाद प्रोजेक्ट की बिल्डिंग में 25-30 कर्मचारी फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है.।एसडीएम कुल्लू और दमकल विभाग की टीमों ने इन लोगों को निकाला है। मलाणा में डैम सााइट के पास एक महिला डूब गई है। भूस्खलन से कसोल रोड बन्द है।