ख़बरिस्तान, धर्मशाला
ठियोग उपमंडल के चियोग बाजार बीती रात भीषण अग्निकांड हुआ है। अग्निकांड में 10 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई है। करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और रात दो बजे पूरी तरह पर काबू पाया गया. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है. पुलिस लोगों से पूछताछ करके आग के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए दमकल वाहन मौके पर देरी से पहुंचे। इससे आग और भयानक हो गई और कई दुकानों आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि ये आग तक लगी जब सभी दुकानदार दुकानें बंद कर अपने घर जा चुके थे, जिसके चलते लोगों को आग लगने का पता ही नहीं चला। जब तक ठियोग से पहला दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, तब तक 5 के करीब दुकानें जलकर राख हो गई थी। पहली गाड़ी का पानी खत्म होने के चलते आग बुझाने में और देरी हुई।
बाद में शिमला से दूसरा अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और तब जाकर कहीं आग बुझाने का काम शुरू हुआ। रात एक बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि रात को चियोग बजार में आगजनी की सूचना मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए।