नई दिल्ली (वार्ता) केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय शुक्रवार से इंडिया गेट पर दिव्य कला मेला 2022 को आयोजन कर रहा है जिसमें देशभर से लगभग 200 दिव्यांग कारीगर,कलाकार और उद्यमी अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
मेला सात दिसंबर तक चलेगा
मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि मेले का उद्घाटन दो दिसंबर को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार करेंगे। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले और प्रतिमा भौमिक उपस्थित भी रहेंगे। यह मेला सात दिसंबर तक चलेगा।
उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन
मंत्रालय के अनुसार मेले में जम्मू- कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के विभिन्न हिस्सों के उत्पादों हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई के काम और भोज्य पदार्थ आदि को एक साथ देखा जाएगा। मेले में 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 200 दिव्यांग कारीगर, कलाकार और उद्यमी अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
शाम को सांस्कृतिक गतिविधियां
घर की सजावट और जीवन शैली, कपड़े, स्टेशनरी और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद, भोज्य पदार्थ और जैविक उत्पाद, खिलौने और उपहार, व्यक्तिगत सामान - आभूषण मुख्य आकर्षण होंगे। छह दिवसीय 'दिव्य कला मेला' सुबह 11 बजे से रात 08 बजे तक खुला रहेगा और शाम को सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3