खबरिस्तान नेटवर्क, शिमला : हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात में सुक्खू ने हिमाचल से जुड़े विभिन्न मसलों पर पीएम के साथ चर्चा की। करीब 40 मिनट तक चली मुलाकात में मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं के मुद्दों पर चर्चा के अलावा चल रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए केंद्र से उदार सहायता का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार केंद्र की ओर शुरू की गई योजनाओं प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, जिसका उद्देश्य बुनियादी ढांचे में क्रांति लाना है और रोपवे के निर्माण के लिए पर्वतमाला योजना को प्रभावी ढंग से लागू करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पारंपरिक स्मृति चिह्न, हिमाचली शाल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को बधाई दी और राज्य को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
खबरों के लिए Whatsapp ग्रुप जॉइन करें
https://chat.whatsapp.com/F0OAWzBxX7uIsULImynipr