ख़बरिस्तान नेटवर्क, धर्मशाला
हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में विशेष जांच टीम ने कुल्लू से एक दलाल को गिरफ्तार किया है। जांच में आरोपी दलाल के बैंक अकाउंट में लाखों रुपए ट्रांसफर होने का खुलासा हुआ है। लिखित परीक्षा में 65 से अधिक अंक लेने वाले कुछ उम्मीदवारों ने पूछताछ में उक्त दलाल के नाम का खुलासा किया था। आरोपी कुल्लू जिले के बंजार का रहने वाला है। पुलिस उससे दो दिन से पूछताछ कर रही थी। पूछताछ में वह बैंक खाते में हुई ट्रांजेक्शन का हिसाब किताब नहीं दे पाया। दलाल के पास प्रश्न पत्र कहां से आया था व उसने कितने बच्चों को कितनी रकम लेकर प्रश्न पत्र दिया था, पुलिस इन सब पहलुओं की जांच कर रही है। इस मामले में कोई भी जांच अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है।
प्रश्नपत्र लीक मामले में कुछ दिन पहले हिरासत में लिए गए प्रदेश सचिवालय के एक कर्मचारी से पूछताछ जारी है। मंडी व कुल्लू जिले में 65 से अधिक अंक लेने वाले उम्मीदवारों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार कुल्लू से दलाल की गिरफ्तारी के बाद अब अन्य जिलों में भी जल्द कई गिरफ्तारी हो सकती हैं।