ख़बरिस्तान नेटवर्क, चम्बाः हिमाचल के आखिरी छोर जिला चम्बा के पांगी- भरमौर विधानसभा क्षेत्र के होली गांव में शुक्रवार को कई लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। जयकिशन, कल्याण सिंह, अभिषेक, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार व जय कर्ण आदि ने कहा कि हिमाचल में सही मायने में बदलाव की ज़रूरत है। भरमौर -होली इलाके इस दौर में भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। प्रदेश और देश को बिजली उपलब्ध करवाने वाला यह क्षेत्र ज़्यादातर अंधेरे में रहने को मजबूर है।
हाईड्रो उद्योग में स्थानीय लोगों को रोज़गार नहीं मिल रहा। लाडा फंड बांटने में कई वर्षों से गड़बड़ी की जाती रही है। आप के प्रदेश सह प्रभारी अजय दत्त ने कहा कि भाजपा ने अगर सही मायने में विकास किया होता तो भरमौर में सड़कों की हालात खराब नहीं होती। दत्त ने कहा कि आम आदमी पार्टी स्वच्छ छवि के लोगों को तरजीह देती है जिस कारण प्रदेश में आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ रहा है व भाजपा -कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है।