ख़बरिस्तान नेटवर्क, नई दिल्ली : राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी ने अब एक्ट्रेस के आरोपों पर अपनी चुप्पी को तोड़ दिया है। राखी सावंत ने आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए। जिसके जवाब देते हुए आदिल ने कहा कि मैं कहां गया हूं, मैं तो यहीं हूं। वहीं राखी के आरोपो पर भी आदिल ने अपनी बात रखी है।
राखी के आरोपों का जवाब
आदिल को पैपराजी ने स्पॉट किया। जिसके बाद उनसे राखी सावंत के आरोपों पर सवाल पुछे गए आदिल ने जवाब देते हुए कहा कि शाहरुख भाई भी आए थे, तो कुछ लेकर नहीं आए थे, मैं भी कुछ नहीं लेकर आया था। मैं क्या ही कहूं, जो राखी बोलती है सच है। सब कुछ सच है।
मुझे ये सब नहीं करना- आदिल दुर्रानी
राखी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आदिल ने कुछ गलत किया ही नहीं है तो वो मीडिया के सामने क्यों नहीं आ रहा है। इसके जवाब में आदिल ने कहा कि मीडिया के सामने मैं आकर करुं क्या, मैं राखी को गलत बोलूं या मैं खुद को गलत साबित करूं, मुझे यह सब करना ही नहीं है ना।
जिस तरह से वो अक्सर तंज कसते हुए कहती है कि मैं फ्रिज में रहूंगी, तो मैं भी कह सकता हूं कि मैं सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना चाहता, मेरे जैसा समझदार लड़का जो उसके लिए खड़ा था, जो उसको एक लाइफस्टाइल दे रहा था, और जो कुछ भी कहना आसान है, उसने नहीं किया। मैं एक रुपया लेकर मुंबई नहीं आया था। हैट्स ऑफ जाने का प्लान अच्छा है, पर स्मार्ट नहीं। अब बस।
आपको बता दें कि राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी ने जुलाई 2022 में एक-दूसरे से शादी की थी। कपल ने इसकी अनाउंसमेंट जनवरी 2023 में की थी।
Whatsapp पर न्यूज़ अपडेट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GwoAXMyg1YkIISEDOLdMbg