देश

भारत की ब्रह्मोस से चीन को घेरेगा वियतनाम खरीदने की कर रहा तैयारी

भारत की 'ब्रह्मोस' से चीन को घेरेगा वियतनाम! खरीदने की कर रहा तैयारी

Brahmos Missile: इस मिसाइल की ताकत को अब दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों ने भी समझ लिया है। इस भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल को फिलीपींस, इंडोनेशिया के बाद अब वियतनाम भी खरीदने की तैयारी में है।

डिजिटल पेमेंट में भारत टॉप पर बड़ी मिसाल पेश कर चीन समेत इन देशों को पछाड़ा

डिजिटल पेमेंट में भारत टॉप पर, बड़ी मिसाल पेश कर चीन समेत इन देशों को पछाड़ा

Digital Payment: 2022 के डाटा के मुताबिक साल 2021 की अपेक्षा में इंडिया दुनिया के कई देशों को पछाड़ते हुए आगे निकल आया है। देश के डिजिटल पेमेंट में 91 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।


जल्द ही नई भारतीय धुनों पर मार्च करेंगे CRPF, BSF के जवान, अतीत से पीछा छुड़ाने की योजना

जल्द ही नई भारतीय धुनों पर मार्च करेंगे CRPF, BSF के जवान, अतीत से पीछा छुड़ाने की योजना

वेब खबरिस्तान, नई दिल्ली : देश के दो सबसे बड़े अर्धसैनिक बलों केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान जल्द ही औपनिवेशिक काल से चली आ रही धुनों के बजाय भारतीय धुनों पर परेड करते नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही अगले 25 साल के लिए रोडमैप बनाया है. जिसके तहत उपनिवेशवाद के सभी अवशेषों को धीरे-धीरे दूर करने का फैसला लिया गया है. इसके एक हिस्से के रूप में बैगपाइप, स्कॉटिश किल्ट्स और बिगुल को हटाने का फैसला किया गया है. साथ ही अर्दली के रूप में सुरक्षा सहायकों की नियुक्ति को खत्म करने का भी फैसला लिया गया है। कामों और परंपराओं में बदलाव इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीआरपीएफ और बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान घोषित पंच प्राण के विचार के हिसाब से सुरक्षा बलों में बदलाव करने के लिए उनके कुछ कामों और परंपराओं में बदलाव लाए जा रहे हैं। औपनिवेशिक मानसिकता नहीं दोनों बलों ने अगले एक, तीन, पांच, 15 और 25 साल के लिए निर्धारित लक्ष्यों के साथ योजनाएं तैयार की हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने गुलामी और औपनिवेशिक मानसिकता के निशान को हटाने की योजना बनाने का निर्णय लिया है। स्कॉटिश किल्ट्स बदला जाएगा सीआरपीएफ और बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वर्दी के साथ मार्चिंग बैंड के दौरान पहने जाने वाले स्कॉटिश किल्ट्स को बदला जाएगा. सीआरपीएफ एक साल में इस बदलाव को लागू करेगी, जबकि बीएसएफ ने ऐसा करने के लिए 10 साल का लक्ष्य रखा है। रोबोट लाने का फैसला भी किया सीआरपीएफ ने अगले 25 साल में सभी वस्तुओं, उपकरणों और वाहनों को मेक-इन-इंडिया उत्पादों से बदलने का फैसला किया है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि बल ने घरेलू कार्यों में मदद के लिए सुरक्षा सहायकों को लेने की प्रथा को अगले साल खत्म करने का फैसला किया है. सुरक्षा बलों में अगले तीन साल में शारीरिक श्रम को कम करने के लिए रोबोट लाने का फैसला भी किया गया है। व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/desh/crpf-bsf-personnel-to-march-to-new-indian-tunes-soon-plan-to-get-rid-of-past-29428
भारत के 10 सबसे अधिक

भारत के 10 सबसे अधिक 'मुस्लिम' आबादी वाले राज्य, देखें पूरी लिस्ट यहां

वेब खबरिस्तान, नई दिल्ली : आज हम आपलोगों को भारत में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं। किस राज्य में मुसलमानों की संख्या कितनी है। वैसे तो सभी मानते हैं कि भारत विभिन्न परंपराओं और संस्कृतियों के साथ विभिन्न धर्मों के साथ एक लोकतांत्रिक देश है। दुनिया में तीसरी सबसे अधिक आबादी वाला देश भारत है। भारत से अधिक मुस्लिम केवल पाकिस्तान और इंडोनेशिया में रहते हैं। मुस्लिमों की वास्तविक संख्या होने वाली आगामी जनगणना के बाद पता चलेगी। लेकिन हम यहां 2011 की जनगणना के आंकड़े रख रहे हैं। उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश भारत में शीर्ष मुस्लिम आबादी वाला राज्य है। 2011 की जनगणना के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों की जनसंख्या 3.84 करोड़ है। पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल भारत में मुस्लिम आबादी के मामले में दूसरे नंबर पर है। 2011 की जनगणना के मुताबिक पश्चिम बंगाल में मुस्लिमों की जनसंख्या 2.46 करोड़ है। बिहार मुस्लिम आबादी के मामले में बिहार देश में तीसरे स्थान पर है। 2011 की जनगणना के मुताबिक बिहार में मुस्लिमों की जनसंख्या 1.75 करोड़ है। महाराष्ट्र मुस्लिम आबादी के मामले में महाराष्ट्र चौथे स्थान पर है। 2011 की जनगणना के मुताबिक महाराष्ट्र में मुस्लिमों की जनसंख्या 1.30 करोड़ है। असम मुस्लिम आबादी के मामले में असम पांचवें स्थान पर है। 2011 की जनगणना के मुताबिक असम में मुस्लिमों की जनसंख्या 1.06 करोड़ है। केरल मुस्लिम आबादी के मामले में केरल छठे स्थान पर है। 2011 की जनगणना के मुताबिक केरल में मुस्लिमों की जनसंख्या 88 लाख है। जम्मू कश्मीर मुस्लिम आबादी के मामले में जम्मू कश्मीर सांतवें स्थान पर है। 2011 की जनगणना के मुताबिक जम्मू कश्मीर मुस्लिमों की जनसंख्या 85.67 लाख है। कर्नाटक मुस्लिम आबादी के मामले में कर्नाटक आठवें स्थान पर है। 2011 की जनगणना के मुताबिक कर्नाटक में मुस्लिमों की जनसंख्या 78.93 लाख है। राजस्थान मुस्लिम आबादी के मामले में राजस्थान 9वें स्थान पर है। 2011 की जनगणना के मुताबिक राजस्थान में मुस्लिमों की जनसंख्या 62 लाख है। गुजरात मुस्लिम आबादी के मामले में गुजरात 10वें स्थान पर है। 2011 की जनगणना के मुताबिक गुजरात में मुस्लिमों की जनसंख्या 58 .46 लाख है। व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/desh/top-10-muslim-states-in-india-see-most-muslim-population-of-india-29416
ATS की बड़ी कार्रवाई, आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने जा रहे 5 लोगों को किया अरेस्ट

ATS की बड़ी कार्रवाई, आतंकी संगठन ISIS में शामिल होने जा रहे 5 लोगों को किया अरेस्ट

ख़बरिस्तान नेटवर्क, नई दिल्ली : गुजरात की ATS टीम ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़ने जा रहे 5 लोगों को पोरबंदर से गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक महिला भी बताई जा रही है। ATS की इस कार्रवाई के बाद आस-पास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इनके साथ एक और शख्स भी था। जिसकी तलाश जारी है। ATS ने बताया कि इस मामले में सुमेरा नाम की सूरत की एक महिला की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार किए गए चारों लोग ISIS ग्रुप के सदस्य हैं। इसके अलावा छापेमारी के दौरान कई प्रतिबंधित चीजें मिली हैं। ये सभी पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे। NIA ने इस मामले में 3 लोगों को किया था गिरफ्तार बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में मध्य प्रदेश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जो ISIS से जुड़े हुए थे। गिरफ्तार किए गए 3 लोगों की पहचान सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद के रूप में की गई थी।

https://webkhabristan.com/desh/ats-arrested-5-people-going-to-join-terrorist-organization-isis-29369
देश की 54 सरकारी कंपनियों ने 3.40 लाख करोड़ के प्रॉफिट पर दिया एक लाख करोड़ का टैक्स

देश की 54 सरकारी कंपनियों ने 3.40 लाख करोड़ के प्रॉफिट पर दिया एक लाख करोड़ का टैक्स

वेब खबरिस्तान, मुंबई : हाल ही तिमाही नतीजों का मौसम खत्म हुआ है. देश की तमाम सरकारी और प्राइवेट कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर शेयर बाजार को खुश करने का काम किया है. ऐस इक्विटी के डाटा के अनुसार 54 सरकारी लिस्टिड कंपनियों में से 51 कंपनियों को काफी मुनाफा हुआ है.जबकि 3 कंपनियां ऐसी रही है जो नुकसान में रही. खास बात तो ये है देश में सबसे ज्यादा प्रॉफिट और टैक्स से कमाई कराने के मामले में एसबीआई और एलआईसी रही. आइए आपको भी डाटा से समझाने का प्रयास करते हैं कि आखिर ऐस इक्विटी की रिपोर्ट में क्या कहा गया है। देश की 10 सरकारी कंपनियों काे प्रॉफिट, एसबीआई टॉप पर 55,648 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ देश का सबसे बड़ा लेंडर एसबीआई टॉप पर है. जबकि इस वित्तीय वर्ष में लेंडर ने 18,840 करोड़ रुपये का टैक्स भी चुकाया है। भारतीय जीवन बीमा निगम दूसरा सबसे ज्यादा प्रोफिटेबल पीएसयू साबित हुआ है. वित्त वर्ष 2023 में भारत के सबसे बड़े इंश्योरर का नेट प्रोफिट 773 फीसदी बढ़कर 35,997 करोड़ रुपये देखने को मिला जो वित्त वर्ष 2022 में 4,125 करोड़ रुपये था. खत्म हुए वित्त वर्ष में एलआईसी ने 5,466 करोड़ रुपये के टैक्स का भुगतान भी किया है. ओएनजीसी तीसरे स्थान व कोल इंडिया चौथे पायदान पर तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम यानी ओएनजीसी का स्थान तीसरे पर रहा. पेट्रो जाएंट्स का नेट प्रोफिट गिरा है. वित्त वर्ष 2022 में जहां कंपनी का प्रोफिट 45,522 करोड़ रुपये जो वित्त वर्ष 2023 में कम होकर 35,440 करोड़ रुपये रह गया. वैसे कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष में 10,273 करोड़ रुपये का टैक्स भुगतान भी किया। कोल इंडिया 28,165 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ चौथे पायदान पर है. कंपनी के नेट प्रॉफिट में वित्त वर्ष 2022 के 17,358 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के मुकाबले 62 फीसदी का इजाफा देखने को मिला.कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 9,876 करोड़ रुपये का टैक्स भी भरा. 16,676 करोड़ से 1.4 फीसदी बढ़कर 16,912 करोड़ रुपए इसके बाद एनटीपीसी का नंबर आता है, जिसका नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष के 16,676 करोड़ रुपये से 1.4 फीसदी बढ़कर 16,912 करोड़ रुपये हो गया. एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 23 में 6,796 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया. वित्त वर्ष 2023 में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का नेट प्रॉफिट 13 प्रतिशत बढ़कर 15,889 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले में 90 फीसदी का इजाफा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया वित्त वर्ष 2023 में 15,417 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. वैसे यह वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले 8 फीसदी कम है. 14,905 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा 8वें पायदान पर है. वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले में 90 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. केनरा बैंक 11,255 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट 9वें पायदान पर है. वित्त वर्ष 2022 के मुकाबजे 84 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.आरईसी लिमिटेड के नेट प्रॉफिट 11,167 करोड़ रुपये रहा और इसमें वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले 11 फीसदी की तेजी देखने को मिली. 54 कंपनियों ने भरा 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्स बीएसई पीएसयू इंडेक्स में हिस्सेदारी रखने वाले 54 शेयरों ने वित्त वर्ष 2023 में 3.40 लाख करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2022 में 3.09 लाख करोड़ रुपये से 10 फीसदी ज्यादा था. इन सरकारी कंपनियों ने बीते वित्त वर्ष में 1.01 लाख करोड़ रुपये का टैक्स दिया है. जबकि वित्त वर्ष 2022 में 93,749 करोड़ रुपये देखने को मिला था. इसका मतलब है वित्त वर्ष 2023 में सरकारी कंपनियों 8 फीसदी टैक्स ज्यादा दिया है. व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

https://webkhabristan.com/desh/54-govt-companies-of-country-paid-tax-of-one-lakh-crore-on-profit-of-340-lakh-c-29364
हिमाचल: पूर्व मंत्री कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर व भाजपा विधायक अनिल शर्मा में प्रोटोकॉल को लेकर तनातनी

हिमाचल: पूर्व मंत्री कौल सिंह की बेटी चंपा ठाकुर व भाजपा विधायक अनिल शर्मा में प्रोटोकॉल को लेकर तनातनी

ख़बरिस्तान नेटवर्क, मंडी: हिमाचल के पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी चंपा ठाकुर व भाजपा विधायक अनिल शर्मा में मंडी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर एक आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल की मौजूदगी में तकरार हो गई। सरकारी समारोह में दीप प्रज्वलन के दौरान सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल शर्मा के हाथ से चंपा ठाकुर ने मोमबत्ती छीन ली। प्रोटाेकाल का उल्लंघन करने पर अनिल शर्मा भड़क गए ओर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डा. धनी राम शांडिल के समक्ष चंपा ठाकुर को लताड़ लगा दी। इससे दोनों सार्वजनिक मंच पर आपस में उलझ गए। मामला बढ़ता देख स्वास्थ्य मंत्री को हस्तक्षेप कर दोनों को शांत करना पड़ा। चंपा ठाकुर वर्तमान में जिला परिषद सदस्य है। वह दो बार सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। मंच संचालक ने दीप प्रज्वलन के लिए मुख्यअतिथि व अन्य गणमान्यों को मंच पर बुलाया था।

https://webkhabristan.com/desh/conflict-between-champa-thakur-and-mla-anil-sharma-regarding-protocol-29363
भरमौर-पठानकोट Highway पर आर्मी का ट्रक पलटा, युवक की मौत से भड़के लोगों ने किया चक्का जाम

भरमौर-पठानकोट Highway पर आर्मी का ट्रक पलटा, युवक की मौत से भड़के लोगों ने किया चक्का जाम

ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंबा: हिमाचल के चंबा जिले में शुक्रवार सुबह भरमौर-पठानकोट हाईवे पर सेना का एक ट्रक पलट गया। सड़क पर जा रहे दो युवक आर्मी के ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है। हादसे के बाद गुस्साई लोगों की भीड़ ने सेना के ट्रक को घेर लिया और हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे हाईवे पर वाहनों के पहिये थमे रहे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही बहाल करवाई। मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सेना के ट्रक ने विपरीत दिशा में आकर युवकों को टक्कर मारी है। सेना के जवान ब्रेक फेल होने का बहाना बना रहे हैं। परिजनों ने ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की है। मृतक की पहचान अभय कुमार (21) पुत्र रण सिंह निवासी ढुढियारा डलहौजी के रूप में हुई है। हादसे में नवीन कुमार (19) पुत्र हरबंस लाल घायल है। डीएसपी हेमंत ठाकुर ने कहा कि हादसे की छानबीन की जा रही है।

https://webkhabristan.com/desh/bharmour--army-truck-overturned-on-bharmour-pathankot-highway-29362
 देश के सबसे लंबे इस रूट पर बस सेवा शुरु

 देश के सबसे लंबे इस रूट पर बस सेवा शुरु

ख़बरिस्तान हिमाचल, शिमला: देश के सबसे लंबे और सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित दर्रों से गुजरने वाली हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की रोमांचकारी दिल्ली-लेह बस सेवा शुरु हो गई है। ये रूट बारालाचा दर्रा (4850 मी.), तांगलंग दर्रा (5328 मी.) व नाकी दर्रा (4769 मी.) से होकर मनोहारी स्थानों सरचू, पांग आदि से गुजरता है, जिसकी कुल लम्बाई 1026 किलोमीटर है तथा कुल किराया 1736 रुपए होगा। इस रूट पर तीन चालक और दो परिचालक सेवाएं देंगे। बस दोपहर बाद 3.45 बजे दिल्ली से चलेगी और अगले दिन सुबह 10.30 पर केलांग पहुंचेगी। रात्रि ठहराव केलांग में रहेगा। सुबह 5.30 बजे बस केलांग से लेह के लिए रवाना होगी तथा अगले दिन प्रातः 4 बजे बस लेह पहुंचेगी। बस का सफर 30 घंटे में पूरा होगा

https://webkhabristan.com/desh/delhi-leh-bus-service-started-29360
हिमाचल Road Transport Corporation के निदेशक मंडल का पुनर्गठन, ये बने नए सदस्य

हिमाचल Road Transport Corporation के निदेशक मंडल का पुनर्गठन, ये बने नए सदस्य

ख़बरिस्तान नेटवर्क, शिमला: हिमाचल प्रदेश सरका की ओर से प्रदेश पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है। इस संबंध में परिवहन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। निदेशक मंडल में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अलावा, प्रधान सचिव परिवहन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, प्रधान सचिव वित्त, केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के संयुक्त सचिव, पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक और निदेशक परिवहन शामिल होंगे। इसके अलावा गैर सरकारी सदस्य के तौर पर रणजीत राणा, रामगोपाल शर्मा, मोहिन्द्र संधु, धर्मेंद्र धामी, प्रताप सूर्या, विवेक सिंह राणा, निशांत ठाकुर, सुरजीत कुमार भरमौरी, मनमोहन कटोच, चतर सिंह ठाकुर निदेशक मंडल में शामिल किए गए हैं। राज्य परिवहन प्राधिकरण का गठन किया प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सरकार ने राज्य परिवहन प्राधिकरण का भी गठन किया है। प्रधान सचिव परिवहन इसके अध्यक्ष होंगे। निदेशक परिवहन इसके सदस्य एवं सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण इसके सदस्य सचिव होंगे।प्राधिकरण में गैर सरकारी सदस्यों को भी नामित किया है। इसमें अशोक ठाकुर, अंजना धीमान, बलदेव ठाकुर और सुनील दत्त शर्मा को शामिल किया गया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा सरकार द्वारा 20 नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी गई हैं। इन बसों को एक सप्ताह के भीतर मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

https://webkhabristan.com/desh/shimla---reconstitution-of-the-board-of-directors-of-hrtc-29353