ख़बरिस्तान नेटवर्क। खोवई (त्रिपुरा) में 42-वर्षीय महिला ने कथित तौर पर 50-वर्षीय अपने पति का सिर काटा और खून से लथपथ सिर को प्लास्टिक की थैली में परिवार के मंदिर में रख दिया। दंपति के बेटे के मुताबिक, मां में हाल में मनोवैज्ञानिक विकार विकसित होने के बाद तांत्रिक ने उनका इलाज किया था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
बेटे ने बताया कि उसकी मां शाकाहारी हैं, मगर बीती रात उन्होंने चिकन बनाकर खाया। फिर वे सोने के लिए चले गए। जब वह रात को अचानक उठा तो उसने देखा कि पिता का सिर कटी लाश पड़ी हुई थी। उसने मां को खून से लथपथ तेजधार हथियार पकड़े देखा। जब उसने शोर मचाया तो मां ने पिता का सिर घर के मंदिर में रख दिया और खुद को घर के एक कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।