खबरिस्तान नेटवर्क। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करने वाले कातिलों का वीडियो वायरल है, जिसमें वे पंजाबी गाने पर हाथों में रिवाल्वर पकड़कर वीडियो बना रहे हैं। ये वीडियो मूसेवाला पर करीब जाकर गोलियां चलाने वाले अंकित सिरसा के फोन से बरामद हुआ है।
वीडियो में शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी कार की आगे वाली सीट पर बैठा है और सचिन भिवानी कार चला रहा है। अंकित सिरसा और दीपक मुंडी के साथ कपिल पंडित पीछे बैठे रिवाल्वर लहरा रहे हैं।
हत्या का जश्न मनाया
यह सब हत्या का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। कार में पंजाबी गाना रब ने मेहर कर दी... चल रहा है और ये सब किसी खेत वाले रास्ते से जा रहे हैं। जिन हथियारों की कातिल शार्प शूटर्स नुमाइश कर रहे हैं, उनका इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में हुआ था। वीडियो में पांचों आरोपी 15 से ज्यादा पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं।
वीडियो के लिए नीचे लिंक क्लिक करें
https://youtu.be/1AteW-fZuRc