वेब खबरिस्तान, नई दिल्ली । दिल्ली के जहांगीरपुरी में दिनदहाड़े एक नाबालिग ने जावेद नाम के शख्स को गोली मार दी। नाबालिग के साथ उसके तीन दोस्त भी थे। जानकारी के अनुसार जावेद ने सात महीने पहले नाबालिग लड़के के पिता की पिटाई की थी। नाबालिग ने बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।
गोली लगने के बाद भी जावेद जगह से नहीं हिला
जावेद किसी सड़क के किनारे दुकानों के सामने बैठा है, तभी चारों बच्चे वहां आते हैं। उनमें से एक बच्चा आगे बढ़कर जावेद के ऊपर गोली चलाता है। इसके तुरंत बाद चारों बच्चे वहां से फरार हो जाते हैं। गोली लगने के बाद भी जावेद अपनी जगह से हिलता नहीं है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि गोली उसे छूते हुए निकल गई।पुलिस को जब मामले की सूचना मिली, तब तक चारों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने कुछ ही देर में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।