भोपाल के हनुमानगंज में आतंक मचाने वाले बदमाश का मकान जमींदोज



आरोपी ने एक ही दिन में तीन वारदात को अंजाम दिया। हफ्ता नहीं देने पर युवक पर जानलेवा हमला किया। आरोपी ने हनुमानगंज के अलावा गौतम नगर और निशातपुरा में भी वारदात की थी।

भोपाल (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के काजी कैंप में आतंक मचाने वाले एक बदमाश के मकान को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बदमाश अरसद बब्बा के काजी कैंप स्थित मकान को प्रशासन द्वारा जमींदोज कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार विवेक व्यास, नगर निगम अतिक्रमण सहायक अधिकारी नासिर खान सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे। आरोपी ने एक ही दिन में तीन वारदात को अंजाम दिया। हफ्ता नहीं देने पर युवक पर जानलेवा हमला किया। आरोपी ने हनुमानगंज के अलावा गौतम नगर और निशातपुरा में भी वारदात की थी। कुछ दिनों पहले ही वह जेल से छूटा था।


व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

Related Tags


Hanumanganj of Bhopal house of miscreant grounded created terror Bhopal Madhya Pradesh Mp News State News Khabristan News

Related Links



webkhabristan