ऑनर किलिंग की यह घटना सुन आपकी रूह कांप जाएगी - ताऊ और चाचा ने हाथ-पैर पकड़े, पिता ने बेटी का गला रेत दिया

ऑनर किलिंग की सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस गांव पहुंची

ऑनर किलिंग की सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस गांव पहुंची



पसंद के लड़के से शादी की जिद पर परिवार ने बेटी को खौफनाक मौत दी।

वेब ख़बरिस्तान, गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पसंद के लड़के से शादी की जिद पर परिवार ने बेटी को खौफनाक मौत दी। बड़े पिता (ताऊ) और चाचा ने हाथ-पैर पकड़ा और पिता ने पहसुल (सब्जी काटने में उपयोग होता है) से गला रेत दिया। मां गुहार लगाती रही, बचाने की मिन्नतें करती रही, लेकिन हत्यारों का दिल नहीं पसीजा। उन्होंने मां को भी पीटा। ऑनर किलिंग के बाद बेटी का शव घर के पास खेत में फेंक कर तीनों फरार हो गए। अब पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। इस खबर पर आगे बढ़ने से पहले इस पोल पर अपनी राय दे सकते हैं।मां कलावती देवी ने बताया, 'बेटी किरण (19) मशानथाना गांव के एक युवक से प्रेम करती थी। उसी से शादी करना चाहती थी। लड़का भी तैयार था, लेकिन किरण के पिता इंद्रदेव राम उसकी शादी कहीं और करना चाहते थे।' रविवार रात उसके पिता, उसके चाचा और बड़े पापा घर पहुंचे। सब उसको मारने-पीटने लगे। बेटी को बचाने आने पर मुझे भी पीटने लगे।'चाचा अमरदेव राम और बड़े पिता आराज्ञा राम ने हाथ-पैर पकड़ा और पिता ने गला रेत दिया। मौके पर ही किरण ने छटपटाते हुए दम तोड़ दिया। आरोपी शव को उठाकर घर के पास खेत में फेंककर फरार हो गए।


ऑनर किलिंग की सूचना पर सोमवार सुबह पुलिस गांव पहुंची। मां के बयान दर्ज किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सदर SDPO (सब-डिवीजन पुलिस अफसर) संजीव कुमार ने जांच के बाद अपराधियों को गिरफ्तारी करने की बात कही है। 

Related Tags


honur killing honour killing in bihar honour killing cases

Related Links