अमरोहा : दो गुटों के बीच संघर्ष व पुलिस पर हमला, नौ लोगाें के खिलाफ केस



थाना पुलिस ने नामजद आरोपी गांव हरियाणा निवासी अजदानी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में डिडौली कोतवाली क्षेत्र के जोया में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष और बीच बचाव करने पहुंची पुलिस पर हमले के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरोहा विजय कुमार राणा ने रविवार को बताया कि पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों में अफ्फान निवासी जोया थाना डिडौली अमरोहा, आकिब, बब्बू, आमिर, अतामुल, हरियाणा गांव निवासी अजदानी, शहंशाह, आजम वारिस समेत नौ लोगों को नामजद तथा आठ अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,148,149,307,332,353 तथा आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना पुलिस ने नामजद आरोपी गांव हरियाणा निवासी अजदानी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गए चौकी प्रभारी


गौरतलब है कि शनिवार की रात डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे से सटे अति व्यस्ततम संभल चौराहे पर स्थित "शमा कबाब होटल" के सामने दो गुटों में झगडे के दौरान आपस में लाठी डंडे चलने की सूचना जोया चौकी प्रभारी लवलीश कुमार को मिली। वह तुरंत लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंच गए। 

पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई

बवालियों को काबू करने की भरसक कोशिश की गई। बवालियों को काबू करने आयी पुलिस ही निशाने पर आ गयी और पुलिसकर्मियों पर लाठी डंडों से लैस लोगों ने हमला बोलते हुए पथराव शुरू कर दिया जिससे पुलिसकर्मियों ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई।

व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3

Related Tags


Clash between two groups attack on police case against nine people Amroha Uttarpradesh Up News State News Khabristan News News

Related Links



webkhabristan