भभुआ (वार्ता) बिहार में कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने ट्रक पर लदी 374 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार की देर रात पुलिस एवं एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने राष्ट्रीय उच्च पथ-2 पर मोहनिया टोल प्लाजा के निकट एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक से 374 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी है। सूत्रों ने बताया कि ट्रक चालक आकाश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाईन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LVthntNnesqI4isHuJwth3