वेब ख़बरिस्तान। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के लिए मंगवार का दिन काफी उदास और बुरा रहा। दरअसल, उनके ड्राइवर मनोज साहू का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया है। हॉस्पिटल पहुँचने पर डॉक्टर द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया।
सीने में दर्द की शिकायत से हुई मौत
आपको बता दें वरुण के ड्राईवर को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई और उनकी टीम उन्हें तुरंत पास के ही लीलावती हॉस्पिटल लेकर पहुंचीं, जहां मनोज को मृत घोषित कर दिया गया।
वरुण को लेकर महबूब स्टूडियो गए थे मनोज
रिपोर्टस के अनुसार, मनोज मंगलवार की सुबह वरुण को लेकर महबूब स्टूडियो गये थे, जहां वरुण को कुछ ऐड फिल्म्स के लिए शूट करना था। इसी दौरान मनोज को सीने में तेज दर्द होने की शिकायत हुई तो ऐसे में वरुण और उनकी टीम ने बिना कोई लापरवाही किए उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने इस बात की पुष्टि कर दी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और मनोज को मृत घोषित कर दिया गया । अब मनोज के निधन से वरुण धवन काफी सदमे में हैं।
डेविड धवन ने लिया यह फैसला
बता दें कि मनोज पिछले 15 सालों से वरुण धवन के साथ थे। वह पहले डेविड धवन के ड्राइवर हुआ करते थे। मनोज अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए हैं। ऐसे में अब डेविड धवन ने मनोज के परिवार की जिम्मेदारी उठाने का फैसला लिया है। अब धवन परिवार ही मनोज के बच्चों और पत्नी को संभालेगा।
फरदीन खान हुए कोरोना संक्रमित

एक्टर फरदीन खान कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, "मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। सौभाग्य से मैं एसिंप्टोमेटिक हूं। मेरी तरफ से उन सभी को बेस्ट विशेश जो रिकवर हो रहे हैं। बाकी अगर किसी को भी थोड़ा भी डाउट होता है तो अपना टेस्ट जरूर करवा लें, क्योंकि यह अब छोटे बच्चों को भी हो रहा है। और उन्हें बहुत सीमित दवा दी जा सकती है। हैप्पी आइसोलेटिंग।"