खबरिस्तान नेटवर्क, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की बहन खुशी कपूर को लेकर लंबे वक्त से चर्चा चल रही थी कि इन दोनों किडस्टार्स की जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री होगी. ऐसे में जिन लोगों को इन दोनों को स्क्रीन पर देखने का इंतजार था, उन fans का इंतजार खत्म होने को है, क्योंकि जोया अख्तर ने खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और सुहाना खान को लेकर एक फिल्म बना डाली है. इतना ही नहीं इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्तया नंदा भी नजर आ रही हैं. ऐसे में फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का नाम है- 'The Archie's'
वीडियो में आर्चीज और उसकी गैंग के बीच की फ्रेंडशिप और बॉन्ड दिखाई दे रहा है. सभी स्टार्स के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हंसते-मुस्कुराते, उछलते-कूदते और नाचते कोई साइकिल पर कोई घूम रहा है सभी मिलकर पिकनिक मनाते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में अगस्त्या आर्ची का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं, खुशी बैटी और सुहाना वर्निका के किरदार में नजर आने वाली हैं.
2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म!
इस टीजर को शेयर करते हुए जोया अख्तर ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पुराने स्कूल जैसा कुछ नहीं है। अपने ग्रुप को पकड़ो क्योंकि आर्चीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहे हैं! सोशल मीडिया पर द आर्चीज का यह टीजर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि द आर्चीज अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर का बॉलीवुड में डेब्यू
बता दें, ये इन सभी किड एक्टर्स की डेब्यू फिल्म है. इस टीजर के सामने आने से पहले स्टूडियो से यंग टैलेंट्स (Young talents) का पहला फुटेज भी सामने आया था. जिसमें सुहाना खान अपने फिल्मी किरदार वेरोनिका लॉज के रूप में दिखी थीं. वहीं, अगस्त्य को आर्ची एंड्रयूज, खुशी को बेट्टी कूपर के रूप में और वेदांग को जुगहेड जोन्स के रूप में देखा गया. जोया अख्तर पिछले कई सालों से इस फिल्म की तैयारी में लगी हुई हैं