जल्द cricketer केएल राहुल से शादी करने वाली हैं सुनील शेट्टी की बेटी अथिया, पढ़िए कब निकला शुभमुहूर्त

थिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया

थिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया



अथिया का नाम लंबे समय से क्रिकेटर केएल राहुल के साथ जुड़ रहा है।

वेब ख़बरिस्तान, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया का नाम लंबे समय से क्रिकेटर केएल राहुल के साथ जुड़ रहा है। वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अथिया शेट्टी और केएल राहुल अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी खास तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।


अब इन दोनों की शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया है। वे इस साल शादी करने वाले हैं। वेबसाइट के मुताबिक क्रिकेटर और अभिनेत्री दक्षिण रीति-रिवाज के साथ शादी करेंगे। 

अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक-दूसके को डेट कर रहे हैं

अगर सब कुछ बेहतर होता है कि इस साल के खत्म होने से पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि इसके लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आपको बता दें कि लंबे समय से अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक-दूसके को डेट कर रहे हैं। 

हाल ही में अथिया शेट्टी केएल राहुल को रोमांटिक अंदाज में बर्थजे विश करने की वजह से चर्चा में थीं। 18 अप्रैल को केएल राहुल ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर केएल राहुल को बर्थडे विश किया।अथिया शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर केएल राहुल के साथ अपनी तीन तस्वीरें शेयर कीं। उनकी यह मोनोक्रोम तस्वीरें थीं। पहली तस्वीर में, अथिया केएल राहुल को हग हुए दिखाई दे रही थीं। वहीं अगली तस्वीर में दोनों को हाथ पकड़े जंगल में घूमते हुए दिखाई दे रहे थे। आखिरी तस्वीर में, यह कपल एक बस के अंदर एक-दूसरे को हग कर रहे थे। अथिया ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'आपके साथ कहीं भी, जन्मदिन मुबारक हो।' इसके साथ ही उन्होंने तीन हार्ट इमोजी के साथ एक स्माइली भी शेयर किया था। 

Related Tags


kl rahul athiya shetty kl rahul and athiya shetty wedding kl rahul and athiya shetty getting married sunil shetty

Related Links