इंडियन आइडल 13 में ऋषि सिंह ने रहमान को किया प्रभावित



फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी और संगीतकार एआर रहमान का स्वागत करने को तैयार

खबरिस्तान नेटवर्क, मुंबई। इंडियन आइडल 13 'ए आर रहमान म्यूजिकल' एपिसोड के लिए फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी और संगीतकार एआर रहमान का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सेलिब्रिटी मेहमानों को प्रभावित करने वाले अयोध्या के ऋषि सिंह ने 2017 की फिल्म 'गजनी' के 'कैसे मुझे' गाकर रहमान को प्रभावित किया। 


ऋषि सिंह के प्रदर्शन के बाद रहमान ने कहा कि सुंदर, आपने बहुत अच्छा गाया। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार इसके अलावा ए आर रहमान के अनुरोध पर ऋषि और बिदिप्ता चक्रवर्ती "राधा कैसे ना जले" गीत पर अपना जलवा बिखेरेंगे। 'इंडियन आइडल 13' का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा।

Related Tags


khabritsan news bollywood news Rishi Singh impresses Rahman Indian Idol 13

Related Links



webkhabristan