वेब खबरिस्तान | भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की ना केवल नॉर्थ बल्कि साउथ इंडिया में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है । उन्होंने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) में बोली जीतने के बाद से साउथ के लोगों के दिलों पर अपना कब्जा कर लिया है । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके धोनी को प्यार से वहां के लोग थाला और नेता कहते हैं । ऐसे में अब उन्हें लेकर खबर सामने आ रही है कि वो तमिल फिल्मों में एंट्री करने जा रहे हैं । इसके लिए उन्होंने साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा से हाथ भी मिला लिया है । धोनी फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर एंट्री करने को तैयार हैं ।
कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन में बनने वाली पहली तमिल फिल्म में नयनतारा (Nayanthara) लीड रोल में होंगी और इसमें उनका साथ संजय देंगे, जो कि साउथ के दिग्गज एक्टर रजनीकांत के करीबी सहयोगी हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी अभी IPL में व्यस्त हैं और इस सीजन के बाद वह इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं। खबरों की मानें तो फिल्म इसी महीने फ्लोर पर जाएगी। ऐसे में अब धोनी तमिल सिनेमा में एंट्री करने जा रहे हैं। क्रिकेट के बाद अब वो अपनी फिल्मों से तमिल फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाएंगे। इससे पहले क्रिकेटर अपनी बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के प्रमोशन का हिस्सा था। उनकी इस मूवी ने तमिल नाडु में शानदार प्रदर्शन किया था ।
धोनी की बायोपिक में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल प्ले किया था। उन्होंने अपनी एक्टिंग और सादगी से धोनी की लाइफ को बखूबी पर्दे पर दिखाया था इसके अलावा हाल ही में भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी तमिल फिल्म ‘डिक्कीलूना’ में कैमियो किया था और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘फ्रेंडशिप’ में लीड रोल प्ले किया है। वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान बतौर एक्टर विक्राम की कोबरा के जरिए फिल्मों में करियर की शुरुआत करने वाले हैं। 
इसके साथ ही अगर एक्ट्रेस नयनतारा की बात की जाए तो वो इन दिनों बॉयफ्रेंड विग्नेश के साथ अपनी शादी और रिसेप्शन को लेकर चर्चा में हैं। साथ ही वो एक्ट्रेस सामंथा और विजय सेतुपति के साथ फिल्म kaathuvaakula rendu kaadhal कर रही हैं, जो कि रिलीज होने को तैयार है। इसके अलावा नयनतारा शाहरुख खान (Nayanthara-Shah rukh khan Films) की अपकमिंग फिल्म ‘लॉयन’ (Lion) का भी हिस्सा हैं । 