पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है 'कुछ खट्टा हो जाए'



गुरु रंधावा- सई मांजरेकर की फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' की शूटिंग पूरी

खबरिस्तान नेटवर्क, मुंबई। गुरु रंधावा- सई मांजरेकर स्टारर फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' की शूटिंग पूरी हो गई है। कुछ खट्टा हो जाए पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अनुपम खेर, गुरु रंधावा, सई एम मांजरेकर, इला अरुण, परितोष त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव और परेश गनात्रा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म  'कुछ खट्टा हो जाए' की शूटिंग पूरी हो गयी है। 'कुछ खट्टा हो जाए' की शूटिंग आगरा में की गयी है। सिंगर गुरु रंधावा इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।


कुछ खट्टा हो जाए, 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह एक पारिवारिक कॉमेडी  फिल्म  है और एक दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों को तरोताजा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म के कलाकार सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म निर्माता ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के सिलसिले में मुंबई में एक पार्टी का आयोजन किया जहाँ पर फिल्म से जुड़े कलाकार भी मौजूद थे।

Related Tags


khabritsan news bollywood news film Kuch Khatta Ho Jaye family comedy guru randhawa

Related Links



webkhabristan