शादीशुदा यूट्यूबर अरमान को दिल दे बैठीं कृतिका



दोनों पत्नियों को लेकर अरमान अक्सर ट्रोल होते रहते हैं

खबरिस्तान नेटवर्क, मुंबई। यूट्यूबर अरमान मलिक कभी अपनी दो पत्नियों को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी दोनों पत्नियों के प्रेग्नेंट होने को लेकर ट्रोल हो जाते हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि शादीशुदा अरमान को कृतिका कैसे दिल दे बैठी थीं।  सोशल मीडिया की दुनिया अलहदा होती है। यह किसी को पल भर में सिर-आंखों पर बैठा लेती है तो चंद पलों में ही उसे फर्श पर पटक भी देती है। कुछ ऐसे ही लम्हों से यूट्यूबर अरमान मलिक भी गुजर चुके हैं। अपनी दोनों पत्नियों को लेकर अरमान अक्सर ट्रोल होते हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नियों के बारे में खुलकर बातचीत की। साथ ही, बताया कि पायल के बाद कृतिका कैसे उनकी जिंदगी में आईं और तीनों एक साथ कैसे रहते हैं।


अरमान ने बताया कि उनकी शादी करीब आठ साल पहले पायल से हुई थी। उनका एक बेटा भी है। वहीं, पायल एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं। माना जा रहा है कि उनके जुड़वा बच्चे हो सकते हैं। पायल ने बताया कि अरमान काफी अच्छे इंसान हैं. वह उनके बेइंतहा मोहब्बत करते हैं। उनकी जिंदगी में एक ऐसा दौर भी रहा, जब परिवार के दबाव में पायल अरमान को छोड़कर चली गई थीं। 

पायल और अरमान का रिश्ता काफी अच्छा थाः कृतिका

 पायल और अरमान ने भी लव मैरिज की थी। कृतिका ने बताया कि पायल और अरमान का रिश्ता काफी अच्छा था। मैं पायल को काफी पहले से जानती थी। हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। उस दौरान मेरी मुलाकात अरमान से हुई। अपने कदम आगे बढ़ाने से पहले हमने पायल से इजाजत ली. उनकी मोहब्बत देखते हुए पायल भी इसके लिए तैयार हो गईं। हालांकि, अपने घरवालों से हमने यह बात छिपाई कि अरमान पहले से शादीशुदा हैं और पायल उनकी पहली पत्नी हैं।

Related Tags


khabritsan news bollywood news Kritika YouTuber Armaan

Related Links



webkhabristan