खबरिस्तान नेटवर्क, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बता दें कि इस फिल्म को देशभर में करीब 2000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। गुजराती पैटर्न बनी इस फिल्म के जरिए सदियों से चले आ रहे लड़का-लड़की के बीच के फर्क और चाहत को नए तरीके से पेश किया है। इस गंभीर मुद्दे को डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर ने सटायर की तरह उठाया है और बहुत ही बेहतरीन तरीके से अपनी बात रखी है। फिल्म में रणवीर ने जयेशभाई जोरदार का किरदार निभाया है और उनकी पत्नी बनी है शालिनी पांडे। फिल्म में दिखाया गया है कि रणवीर एक बेटी के पिता है और उनकी पत्नी दोबारा मां बनने वाली है। सब चाहते है उनके यहां बेटा हो आखिर क्या होता जयेशभाई जोरदार के यहां बेटा या बेटी, फिल्म देखकर ही खुलेगा सस्पेंस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल ही है। फैन्स फिल्म को लेकर जमकर कमेंट्स कर रहे है
क्या है फिल्म की कहानी?
ये कहानी है जयेश की मजेदार दुनिया की. जहां सिर्फ उसके पिता का हुकुम चलता है. जयेश के पिता (बोमन ईरानी) गांव के सरपंच हैं. उनके बाद सरपंच की ये कुर्सी मिलेगी जयेश को और फिर जयेश के बाद ये सरपंच की कुर्सी किसकी होगी, इसकी कहानी का किस्सा आपको फिल्म में देखने को मिलेगा. जयेश के पिता चाहते हैं कि घर में एक कुलदीपक आए ताकि वो वारिस बन सके. जयेश की पहले से एक बेटी है. अब जयेश की पत्नी मुद्रा (शालिनी पांडे) फिर से प्रेग्नेंट है. जयेश के घर लड़का आएगा या लड़की, सबसे बड़ा ट्विस्ट यही है. लड़का होगा तो वारिस बनेगा लड़की हुई तो उसे रास्ते से हटा दिया जाएगा. जांच में पता चला है कि जयेश के घर फिर से बेटी आने वाली है, तो फिर क्या, जयेश अपनी पत्नी के पेट में पल रही बेटी को बचाने घर छोड़कर भाग निकला है. सरपंच पिता और बेटे जयेश की इस भागमभाग का क्या अंजाम होगा, क्या जयेश के घर फिर से बेटी की किलकारी गूंजेगी, क्या जयेश के सरपंच पिता की सोच बदलेगी? इसका जवाब तो आपको फिल्म देखने के बाद ही मिल पाएगा. जयेश के किरदार में रणवीर सिंह पूरी तरह जमे हैं. उनकी पत्नी के रोल में नजर आईं शालिनी पांडे भी मासूमियत मूवी अर्जुन रेड्डी के बाद दर्शकों को फिर से देखने को मिलेंगी
रणवीर सिंह ने शेयर की थी पोस्ट
आपको बता दें कि शुक्रवार को जब फिल्म रिलीज हुई उसी दौरान रणवीर सिंह ने ट्विटर पर फैन्स के लिए मैसेज छोड़ा था। उन्होंने लिखा था- जयेशभाी आवूं छे, #JayeshbhaiJordaar आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।